Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें?| जिससे SERP में पहले नम्बर पर रैंक करें

दोस्तों क्या आप अपनी Website की loading Speed से परेशान है और आपकी Website की Loading बहुत slow है और जानना चाहते हैं की Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें या how to Increase website loading speed in hindi तो चिंता करने की कोई बात नहीं आप बिलकुल सही जगह आये हैं 

इस में मैं Website की Loading Speed से Related बहुत से टॉपिक जैसे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड क्या होती है और Website की Loading Speed कैसे चेक करें और वेबसाइट की Loading speed बढ़ाना क्यों जरूरी है इन सभी के बारे में जानेंगे तो चलिए बिना देर किये website ki loading speed kaise badhaye इसके बारे में जानते हैं।  

Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें
Contents show

Website की Loading Speed क्या होती है?(What Is Website Loading Speed In Hindi)

किसी Website को Open होने में जितना टाइम लगता है उसे Website का Loading Speed कहा जाता है मतलब जब कोई यूजर किसी Website के Page या Post पर Click करता है तो उस Page या Post को Open होने  में जितना समय लगता है उसी को ही उस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कहा जाता है 

Website की Loading Speed दो प्रकार की होती है। 

  • Fast Website Loading Speed 
  • Slow Website Loading Speed 

Fast Loading Website Loading 

जब कोई Website बहुत तेजी से Open होती है तो उसे उस वेबसाइट की Fast Loading Speed कहा जाता है यानि की जब कोई यूजर किसी भी वेबसाइट को Open करता है तो उस Website को Open होने में कम समय लगता है तो उसी को ही उस  वेबसाइट की Fast Loading Speed कहते हैं। 

Slow Website Loading Speed 

जब कोई Website कोई वेबसाइट तेजी  Open नहीं होती है तो उसे उस Website का Slow Loading Speed कहते हैं मतलब अगर कोई कोई यूजर किसी वेबसाइट Open करता है तो उस Website को Open होने ज्यादा समय लगता है 

तो उसे उस वेबसाइट का Slow Loading Speed कहते हैं अगर आपकी Website को Load होने में दो से तीन Second का समय लगता है तो आपकी Website की Loading स्पीड ठीक है और अगर तीन Second से ज्यादा समय लगता है

तो आपको अपनी Website की Loading Speed बढ़ाने के जरूरत है इस Post में मैं आपको Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें इसके बारे में निचे बताया हूँ 

Website की Laoding Speed कैसे चेक करे?(How To Check Website Loading Speed in Hindi)

अपनी Website Ki Loading Speed Kaise badhaye इसके बारे में जानने से पहले आपको अपनी Website की Loading Speed चेक करें अगर आपको पता नहीं है की Website की Loading Speed कैसे चेक करें तो मैं आपको बता देता हूँ 

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से Free Tools मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Website की Loading Speed बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं जिसमे 

ये चार बहुत पॉपुलर Tools हैं किसी भी Website की Laoding Speed चेक करने के लिए चलिए मैं आपको Gtmetrix पर Website की Loading Speed Check करना सिखाता हूँ इसके लिए इन Steps को Follow करें 

  • Step1. सबसे पहले आप Gtmetrix की वेबसाइट पर जायें इसके लिए चाहे तो आप डायरेक्ट यहीं से इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं या फिर आप अपने Browser में Gtmetrix type करके जा सकते हैं। 
  • Step2. इसके बाद आपके सामने एक Box दिखाई देगा उस Box में उस Website का लिंक Paste करें 
  • Step3. इसके बाद चेक URL पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपको उस Website की Speed Performance show हो जाएगी  

इस प्रकार आप  किसी भी वेबसाइट की Loading Speed चेक कर सकते हैं चलिए आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं इसके  बारे में जानते हैं। 

Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये?(How To Increase Website Loading Speed In Hindi)

आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए बहुत से तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की इस प्रकार हैं… 

Fast Hosting Select करें 

अपनी Website की loading Speed को fast करने के लिए सबसे पहले आप एक अच्छी Hosting को Select करें जिसमे आपको अच्छी Storage और अच्छी Bandwidth मिले आप उसी होस्टिंग को खरीदें कभी कभी ऐसा होता है जब कोई Website अच्छी Hosting पर होस्ट नहीं रहती है 

जिसके कारण उस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम हो जाती है इसलिए आप होस्टिंग के लिए Hostinger और Bluehost जैसी कंपनी की होस्टिंग को देख सकते हैं 

क्योंकि ये कंपनी कम पैसे में अच्छे Feature Provide करती है और 24 घंटा अपटाइम भी रहती हैं जिसके कारण आपके वेबसाइट कभी भी Offline नहीं रहती है और आपकी Website की Loading हमेशा फास्ट रहती है Hosting के बारे में और भी जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें 

Lightweight Theme Select करें 

कभी कभी ऐसा होता है आपकी Website की loading speed slow होने  का कारण आप जो थीम use करते हैं वो बनती है क्योकि WordPress में आपको ऐसी बहुत सी theme मिलती हैं जो आपकी Website की Speed को कम करती हैं 

इसलिए आप Lightweight Theme का इस्तेमाल करें जिससे आपकी Website fast Open हो मेरे हिसाब से अगर आप Generatepress और Astra Theme का इस्तेमाल करें तो आपकी Website की loading स्पीड बहुत अच्छी रहेगी 

क्योकि Generatepress एक Lightweight theme है इससे आपकी Website की Loading Speed पर कोई हानि नहीं होती है। 

Images को Optimize करें 

अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट करने के लिए आप जो भी image अपनी वेबसाइट के Page और Post में use करते हैं उस image को Optimize करें जिसमे आप image की size को कम रखें Image को बेहतर तरीके से Optimize करने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत से Tools मिल जायेंगे 

इसके अलावा आप WordPress में WP Smush Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं इस plugin को Activate करने के बाद आप जो भी इमेज अपनी Website पर Upload करेंगे उस Image Automatic Compress करके उस image Quality बिना कम किये उसकी Size कम कर देगा। 

Http Request कम करें 

जब कोई User किसी वेबसाइट को visite करता है तो वेबसाइट की सभी फाइल जैसे Image Text Videos आदि Hosting की Server से लोड होती है जिसे Http कहा जाता है इसका Full Form Hyper Text Transfer Protocol होता है 

आपकी वेबसाइट में http request जीतनी काम रहेगी उतनी कम समय में आपकी Website open होगी अपनी वेबसाइट में http Request कम करने के लिए आप java script कम इस्तेमाल करें। 

File को Mini और Combine रखें 

अपनी Website की HTTP Request कम करने के  लिए आप अपनी Website को Degien करते समय use किये गए सभी Coding Language जैसे HTML CSS और Java Script आदि को Combine करें जिससे आपकी वेबसाइट में http request कम होगी और आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट होगी 

अगर आपको Coding Language के बारे में जानकारी है तो आप theme editor में जाकर उसे combine कर सकते है अगर नहीं तो आप WordPress में Wp Rocket Plugin का इस्तेमाल करके File को Combine कर सकते हैं। 

कम Plugins को install करें 

जो लोग Begginer होते है वो Start में बहुत से Plugins को install कर देते हैं जिसके कारण उनकी website की loading speed कम होती है तो आप ऐसी गलती न करें आप ऐसे Plugins को install करें जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो 

जिस Plugins की आपको जरूरत नहीं है उस plugins आप Deactivate करके आप उसे Delete कर दें जिससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ने में सहायता करता है। 

Widget और Popup का इस्तेमाल कम करें 

बहुत से Blogger होते है जो अपनी वेबसाइट पर बहुत से Widget का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण उनकी वेबसाइट लोड होने में ज्यादा समय लेती है तो अगर आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट में काम Widget का इस्तेमाल करें 

आप ऐसे Widget को अपनी वेबसाइट में लगाए जिसकी आपको बहुत जरूरत है क्योकि ज्यादा Widget होता है तो पोस्ट के साथ साथ widget भी open होता है इस लोड होने में ज्यादा समय लगता हैं। 

Website के Server पर वीडियो Upload न करें

अगर वास्तव में चाहते हैं की आपके Website की Laoding speed fast हो तो आप अपनी वेबसाइट पर कभी भी डायरेक्ट वीडियो upload न करें Videos Upload करने के लिए आप Youtube और Vimeo जैसे Third party Website का इस्तेमाल करे 

जिसमे की आप जिस वीडियो को अपनी वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं उस Video पहले आप Youtube पर Upload करें फिर उसके बाद उस video का लिंक अपनी वेबसाइट पर add करें इस प्रकार आप बिना Hosting Server पर Upload किये आप Video अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं।   

Catche Enable रखें 

आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बेहतर बनाने के लिए आप catche enable करें जिससे जब कोई visiter आपकी वेबसाइट पर visit करता है पहली ही बार उसके Device में Website का Data Catche के रूप में स्टोर हो जाता है 

जिससे फिर कभी वह दूसरी बार आपकी वेबसाइट पर visit करता है तो आपकी वेबसाइट उसके Device में बहुत Fast Open होती है इसके लिए आप WordPress में WP Super Catche और Wp Total Catche Plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

CDN का इस्तेमाल करें 

किसी भी Website की Loading Speed बहुत Fast करने के लिए आप CDN का istemal करें CDN का पूरा नाम Content Delivery Network होता है यह एक तरह का Filter होता है जिससे आपकी वेबसाइट का Data अलग अलग स्थान के अलग अलग Server पर स्टोर हो जाता है जिससे किसी भी स्थान से आपकी Website पर ट्रैफिक आये 

फिर भी आपकी वेबसाइट slow नहीं होती है और CDN एक बहुत बड़ा फायदा ये है की ये आपके Website को बहुत ज्यादा Secure बनाती है और जब cloudflare से CDN लेते है तो आपको Free SSL certificate भी मिलता है। 

Database को Optimize करें

अपनी Website के Database को Optimize करें जब कोई Plugin आप Activate करके आप उसे Deactivate करके उसे Delete करते हैं तो उस Plugin का catche डाटा आपकी वेबसाइट पड़ा ही रह जाता है इसके लिए आप Wp Rocket और Wp Optimize Plugins का इस्तेमाल करके अपने Database को Optimize कर सकते हैं 

और अपने Website की Loading Speed बढ़ा सकते हैं।   

Ads काम लगायें 

मैं देखता हूँ बहुत से Blogger ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपनी वेबसाइट पर बहुत add लगा देते हैं जिससे जब कोई यूजर उनकी वेबसाइट पर आता है तो उनकी वेबसाइट के साथ साथ वो ads भी Open होते हैं जिसके उनकी वेबसाइट की Speed slow हो जाती है 

और अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे है तो न करे अपनी Website पर कम ads लगाए और जिससे आपकी वेबसाइट Fast open होगी और जब fast open होगी तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे आप इस प्रकार भी ज्यादा पैसे कमा पायेंगे। 

Home Page पर पोस्ट को कम रखें 

अपने Home Page पर कम पोस्ट रखें क्योंकि ये आपकी वेबसाइट का सबसे महत्वपूर्ण Page होता है और ज्यादा विज़िटर आपके Homepage पर विजिट करते हैं अगर आपके homepage ज्यादा Post Show होगी और Feature Image की Quality High रहेगी तो Homepage open होने में ज्यादा समय लगे 

इसलिए आप अपनी वेबसाइट की होम पेज पर कम पोस्ट रखे जिससे जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आये तो आपकी Website बहुत Fast Open हो। 

तो ये Website की Loading Speed fast करने की कुछ Tips जिन्हे Follow करके आप अपने वेबसाइट की Loading speed बढ़ा सकते हैं मैं आशा करता हूँ की Website ki Loading Speed Kaise Badhaye इस tips को follow करने के बाद आपकी वेबसाइट Search Engien Result Page में अच्छा Perform करेगी। 

Website की Loading Speed बढ़ाना क्यों जरूरी है?(Why Is Important Increase Website Loading Speed)

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की website ki loading speed kaise badhaye अब आप सोच रहे होंगे की आखिर Website की Loading Speed बढ़ाना क्यों जरूरी है तो मैं आपको बताता हूँ 

की Website की लोडिंग स्पीड बढ़ाना इसलिए जरूरी है क्योंकि आज के समय सभी लोगों के पास टाइम बहुत काम रहता है और आपकी वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय लगाती है तो यूजर आपकी वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर चला जाता इस प्रकार आपकी वेबसाइट का Bouns Rate बढ़ जाता है 

और आपकी Website की Ranking Down हो जाती है और अगर आपकी Website की Loading Speed रहती है तो यूजर दूसरी वेबसाइट पर जाता है और आपके वेबसाइट के रैंकिंग बढ़ती है। 

FAQ(Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye)

Website की Loading Speed कितनी होनी चाहिए?

किसी भी Website की Loading Speed 2 से 3 सेकंड के भीतर होनी चाहिए इससे ज्यादा समय में आपकी वेबसाइट Load होती है तो इसको Improve करें इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Website की Loading Speed Check करने के लिए best Tool कौन सा है

Website की Loading Speed चेक करने के Gtmetrix Best Tool इसमें आप बहुत आसानी से किसी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष:(Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें?)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें जरूर पसन्द आयी होगी मैं आपको How To Increase Website loading speed in hindi के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने  की कोशिश किया हूँ 

अगर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है या इस पोस्ट Related कोई सवाल हो तो आप कमेंट में जरूर पूछें 

और यह पोस्ट आपको पसन्द आयी है इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: