SSL Certificate क्या होता है? और SSL कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं या SEO Person है तो अपने SSL Certificate का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की SSL Certificate क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान जायेंगे 

इस पोस्ट में मैंने SSL Certificate kya hota hai और SSL Certificate कितने प्रकार के होते हैं ,SSL Certificate कैसे काम करता है ,SSL Certificate के फायदे और SEO में SSL Certificate का क्या महत्त्व है आदि सभी के बारे में बहुत आसान भाषा में में बताया हूँ 

SSL Certificate का फुल फॉर्म Secure Socket Layer होता है इसका इस्तेमाल करके हम अपनी Blogs और Website Secure बनाते हैं चलिए अब बिना देर किये SSL Certificate क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

SSL Certificate क्या होता है
Contents show

SSL Certificate क्या होता है?(What Is SSL Certificate In Hindi)

SSL Certificate एक फाइल होती जो हमारी वेबसाइट के Web Hosting में Store रहती है और हमारी वेबसाइट को Secure बनाती है जब कोई यूजर किसी भी वेबसाइट पर visit करता है तो उसे वेबसाइट का डाटा बहुत Securely प्रदान करता है 

एक प्रकार से हम यह भी कह सकते हैं कि SSL हमारी वेबसाइट के सारा Data यूजर को Encrypted Formet में दिखाता है जिससे Website को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचना मुश्किल होता है 

जिस Website में SSL Certificate Activate रहता है उस वेबसाइट का URL Https से शुरू होता है और जिसमे SSL Activate नहीं रहता है उस वेबसाइट का URL Http से शुरू होता है। 

SSL Certificate की परिभाषा क्या है (Difination Of Certificate in hindi)

SSL Certificate एक फाइल होती है जो किसी भी Web Server में Install करने के बाद उस वेबसाइट की डाटा बहुत सुरक्षित हो जाता है और जैसे कोई यूजर उस वेबसाइट पर आता है उसको Encrypted फॉर्मेट में Data दिखाई देता है अगर कोई कोई ऐसी वेबसाइट है जिसमे यूजर को Login करना पड़ता है 

तो ऐसे में उस Website में SSL Certificate का बहुत जरूरी होता है जिससे यूजर जब Login करता है तो उसकी सारी Information Secure रहती है जब तक आपकी Website में SSL Certificate एक्टिव नहीं रहता तब तक उस Website पर किसी भी यूजर और Search Engien को Trust नहीं होता है। 

SSL Certificate का पूरा नाम (Full Name Of SSL Certificate)

SSL Certificate का पूरा नाम Secure Socket Layer Certificate है। 

SSL Certificate का Example 

अगर अभी आपको समझ नहीं आया है की SSL Certificate क्या होता है (SSL Certificate Meaning In Hindi) तो चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताता हूँ की SSL Certificate क्या है मान लीजिए आप मेरी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो मेरी Website का URL Https से शुरू होता है तो इसका मतलब इसमें SSL Certificate Install है 

ssl certificate kya hota hai

और URL के साथ में लॉक का symble बना आता है जिससे यूजर Trust बढ़ जाता है और Search Engine आपकी Website को रैंक करने के संभावना बहुत ज्यादा होती है 

और जिस वेबसाइट में SSL Certificate एक्टिव नहीं रहता है तो उस Website का URL http से शुरू होता है और लॉक के Symbol की जगह Not Secure का Symbol दिखाई देता है और ऐसी Website पर यूजर को Trust नहीं रहता है और Rank भी नहीं करती हैं। 

SSL Certificate कितने प्रकार के होते हैं (Type SSL Certificate In Hindi)

अब आपको SSL Certificate Kya Hota Hai ये पता चल ही गया होगा चलिए अब इसके प्रकार के बारे में जानते है की SSL Certificate कितने प्रकार के होते हैं तो SSL Certificate मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं… 

DV SSL (Domain Validate SSL Certificate)

इसका पूरा नाम Domain Validate SSL होता है इस प्रकार का SSL Certificate खरीदते समय कंपनी केवल ये चेक करती है की आप जिस Domain के लिए यह SSL खरीद रहे हैं उस Domain पर आपका Control है की नहीं और ज्यादा कुछ Identity नहीं लेते हैं 

जिसके कारण यह SSL Certificate इंटरनेट पर बहुत पॉपुलर है और Domain Validate SSL Certificate किसी भी वेबसाइट पर बहुत जल्दी Activate हो जाते है 

यह SSL Certificate बहुत सी होस्टिंग कंपनी जैसे Hostinger और Bluehost आदि होस्टिंग खरीदते समय Free में प्रदान कराती हैं इस SSL को पहचाना बहुत आसान होता है अगर किसी Website में यह SSL Certificate Install होता है 

तो उस Website के Address bar में Https और Lock का symbol होता है जितना ज्यादा अन्य SSL Certificate से Website Secure रहती है उतना ही DV SSL से भी Secure रहती है। 

OV SSL (Organization Validate SSL Certificate)

इसका पूरा नाम Orgnization Validate SSL Certificate होता है इस प्रकार का SSL Certificate लेने के लिए यूजर को Indentity और Bussiness Ownership Verify करना पड़ता इस प्रकार के SSL Certificate को Activate होने में एक दिन से ज्यादा का समय लगता है 

इस प्रकार के भी SSL Certificate को पहचाना बहुत आसान होता है DV SSL की तरह ये भी देखने लगता है इस प्रकार का SSL Certificate का इस्तेमाल बड़ी बड़ी Ecommers Website करती है यह SSL आपको फ्री में मिलते हैं 

इसके लिए आपको Monthly या Yearly पैसे देने पड़ते हैं OV SSL DV SSL की तुलना में बहुत ज्यादा सिक्योर होता है इसमें यूजर और Search Engien का Trust और भी ज्यादा बढ़ जाता है। 

EV SSL (Extended Validate SSL Certificate)

इसका पूरा नाम Extended SSL होता है EV SSL सबसे महंगा SSL Certificate होता है इस प्रकार की SSL Certificate लेने के लिए SSL Certificate कंपनी को अपनी कंपनी के बारे में बहुत गहराई से बताना पड़ता है जैसे की Company किस प्रकार की है 

उस Company में इस प्रकार से काम होता है उस Company का पूरा Address आदि सभी प्रकार की जाँच करते हैं इस जब किसी वेबसाइट में इस प्रकार का इस प्रकार का SSL Activate होता है तो उस Website के URL में जो Https लगा होता है 

और उसमे जो लॉक का Symbol होता है वो सब Green Color का होता है और उसके साथ में आपकी Company का नाम भी दिखाई देता है इस प्रकार के SSL बहुत महंगे होते है और इससे Activate होने में एक हप्ते का समय लगता है 

Domain में इस्तेमाल करने के आधार पर SSL Certificate कितने प्रकार के होते हैं?

SSL कितने प्रकार का होता है ये तो अपने जान लेकिन अब जानेंगे की अपने डोमेन में कितने प्रकार के SSL Certificate एक्टिवेटिड कर सकते हैं ।

Single Domain SSL Certificate

Single Domain SSL Certificate केवल एक ही domain के लिए होता है मतलब अगर आप एक Domain पर उसे Activate कर देते हैं तो फिर उसे किसी और Domain या उसी Domain के Subdomain पर भी Activate नहीं  कर सकते हैं  

Multi Domain SSL Certificate 

Multi Domain SSL Certificate को आप अपने Domain के Subdomain पर भी Activate कर सकते हैं अगर आपकी अलग अलग Version में हैं तो उस पर भी आप इसे Activate कर सकते हैं। 

Wildcard SSL Certificate 

Wildcard SSL Certificate भी Multi Level Domain की तरह ही काम करता है इसमें आप अपने Domain से related Subdomain पर भी Activate कर सकते हैं। 

Unified Communication Certificate 

Unified Communication Certificate को आप 100 Domain और Subdomain पर Activate कर सकते हैं।  

SSL Certificate के फायदे कौन कौन से हैं(Advantage Of SSL Certificate in HIndi)

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की SSL Certificate क्या है चलिए अब इसके फायदे के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं… 

Website Secure रहती है 

SSL Certificate का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपकी Website बहुत Secure रहती है किसी भी प्रकार भी हानि आपकी Website को नहीं होती है आपकी वेबसाइट का भी data सुरक्षित रहता है और अपने यूजर का data सुरक्षित रहता है 

अपनी Indentity पता कर पाते हैं 

जैसा मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की SSL खरीदते समय आपको अपनी Identity देनी पड़ती है इस प्रकार आप अपने Bussiness और Website की Identity पता कर पाते हैं। 

आपकी Website Rank करती है

मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की SSL Certificate Activate करने के बाद यूजर और Search Engien का Trust बढ़ता है और रैंकिंग के 200 Factors में से एक Factor SSL Certificate भी है जिससे कारण आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी रैंक कराती हैं। 

यूजर का Trust बढ़ता है 

जब आपके Website पर SSL Certificate Activate रहता है तो आपकी Website पर यूजर का trust बढ़ जाता है जिससे यूजर आपकी Website पर अपनी Information Fill कर सकता है 

Browser में Warning का Notification नहीं आता है 

अपने बहुत बार देखा होगा की जब आप किसी Not Secure वेबसाइट पर जाते हैं तो Warning का notification आता है लेकिन जब आपकी Website पर SSL Activate रहता है तो ऐसा नोटिफिकेशन नहीं आता है और  यूजर बेझिझक आपकी Website पर रुकता है। 

Fast Adsense Aproval मिलता है

SSL certificate को अपनी वेबसाइट में activate करने से बहुत ही जल्दी Adsense का Aproval मिलता है जिससे सभी Bloggers अपने Blogs और Website से Earning कर पाते हैं।  

SSL Certificate कैसे काम करता है (How Does Work SSL Certificate In Hindi)

SSL certificate क्या है ये जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे आखिर SSL Certificate काम कैसे करता है तो अब इसके बारे में जानते हैं SSL Certificate एक private और Public key की तरह काम करता हैं Private Key का मतलब जैसे अगर आप Gmail id बनाते हैं तो उसका Password भी Create करते हैं 

जो की Private होता है और केवल आपको ही पता होता है और Public Key का मतलब आपने जो Gmail id बनाया है वो Public की तरह होता है जिससे की कोई भी आपकी Gmail Id पर Massage कर सकता है आप उसे अपने private key password की सहायता से Access करके read कर सकते हैं 

ठीक उसी प्रकार SSL Certificate भी काम करता है जब कोई आपकी वेबसाइट का नाम Browser में search करता है तो उसके Browser को आपके Web Server से Connect किया जाता है फिर उसके बाद यूजर को आपकी website का Data दिखता है 

और Address बार में Public Key जो Lock का symbol और Https से उसका URL शुरू होता है इस process में आपकी वेबसाइट का Private data किसी और को नहीं दिखता है जिससे आपकी Website Secure रहती है। 

SEO में SSL Certificate का क्या महत्त्व है(Importance of SSL Certificate In SEO In Hindi)

Google ने Ranking के 200 Factors बाटियें जिसमे को खुलासा नहीं किया है की वो कौन कौन से Factors है लेकिन 2014 में जब जब Google का Update आया है था  उसमे गूगल ने साफ साफ बोला था जिस Website में SSL Certificate Activate रहेगा वही Website SERP (Search Engien Result Page) में बेहतर रैंक प्राप्त कर पायेंगी 

और update के कुछ महीनो बाद ही ये फर्क दिखने लगा जिस Website में SSL Certificate Activate था वो Website टॉप पर रैंक करने लगी और जिन वेबसाइट में SSL Certificate Activate नहीं था उस Website की Ranking Down हो गयी 

तो इस प्रकार ये पता चलता हैं SEO (Search Engien Optimization) में SSL Certificate का बहुत ज्यादा महत्व है बिना SSL Certificate को किसी भी वेबसाइट को रैंक कर पाना बहुत मुश्किल होता है। 

Https और Http में क्या अन्तर है(Https Vs Http in hindi)

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप ssl certificate kya hota hai ये जान चुके हैं इस पोस्ट में मैंने http और https का नाम लिया है तो आप जरूर सोच रहे होंगे की आखिर https और http में क्या अन्तर है तो चलिए अब इसके बारे में जानते हैं 

https का फुल फॉर्म Hyper Text Transfer Protocol Secure होता है। http का फुल फॉर्म Hyper Text Transfer Protocol होता है।
https से शुरू होने वाले Web Address वाली Website Secure होती है। http से शुरू होने वाले Web Address वाली Website Secure नहीं होती है।
https में SSL Certificate Activate होता है।http में SSL Certificate Activate नहीं होता है।
https वाली वेबसाइट Encrypted होती है। http वाली वेबसाइट Encrypted नहीं होती है।
https OSI नेटवर्क मॉडल के ट्रांसपोर्ट लेयर पर काम करता है। http OSI के नेटवोर्ड मॉडल एप्लीकेशन पर काम करता है।  
https 443 port no पर काम करता है। http 80 port no पर काम करता है।
HTTPS VS HTTP IN HINDI

FAQ (SSL Certificate Kya Hota Hai)

क्या हमें Free SSL का इस्तेमाल करना चाहिए?

अगर किसी भी कंपनी से Web Hosting लिए हैं तो आप उस Web Hosting वाली कंपनी का फ्री SSL Certificate इस्तेमाल कर सकते हैं।

SSL का Full Form क्या है?

SSL का Full Form Secure Socket Layer होता है।

 

निष्कर्ष:(SSL Certificate क्या होता है)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट SSL Certificate क्या होता है जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट में मैं SSL Certificate kya hota और SSL Certificate कितने प्रकार के होते हैं ,SSL Certificate कैसे काम करता है ,SSL Certificate के फायदे और SEO में SSL Certificate का क्या महत्त्व है आदि सभी के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ 

अगर फिर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बतायें 

और आपको मेरे इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट के अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें ताकि मैं इस तरह और भी पोस्ट आपके लिए लिख सकूँ धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: