क्या अपने स्पैम स्कोर का नाम सुना है अगर आप एक Blogger होंगे या फिर Blogging शुरू करने की सोच रहे होंगे तो Smap Score क्या होता है इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है
इस पोस्ट में मैं spam score kya hota hai इसके साथ साथ Spam Score बढ़ने के कारण ,Spam Score कैसे चेक करें?Spam Score से Website पर क्या प्रभाव पड़ता है?Spam Score से कैसे बचें? इत्यादि सभी टॉपिक के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ
तो चलिए बिना देर किये Spam Score kya hai इसके बारे में जानते हैं
Spam Score क्या होता है?
Spam Score एक Parameter होता जो हमारी Website के लिए बने Low Quality या Spamy Backlinks की संख्या को Percentage मात्रा में बताता है इसको सबसे पहले Moz Company ने बनाया है जिसके माध्यम से हम अपनी Website को Analysis करते हैं
और फिर चेक करते हैं हमारी वेबसाइट का Google के नजर में authority कितनी है और उसका स्पैम स्कोर कितना है
कोई किसी भी Website का Spam Score 1% से 30% है तो आपकी Website पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा
और अगर 30% से 60% के बिच में वेबसाइट का Spam Score है तो आपकी Website की Ranking Down होने लगेगी
और 60% से 100% Website का Spam Score है तो Google में वो Website Block हो जाएगी इसका मतलब ये है किसी भी Website का Spam Score जितना काम उतना ही अच्छा रहेगा।
अब आप Spam Score Kya Hota Hai ये जान चुके होंगे चलिए अब इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Factor पर बात करते हैं।
Spam Score बढ़ने के कारण
स्पैम स्कोर क्या है ये जानने के बाद चलिए अब जानते हैं की आखिर किसी भी Website का Spam Score बढ़ने के कारण वैसे Moz कंपनी ने स्पैम स्कोर बढ़ने के 27 कारण बताये लेकिन मैं इसमें से कुछ मुख्य कारण के बारे में बताया हूँ जो निचे इस प्रकार हैं।
Spam Score वाली वेबसाइट से backlinks बनाना
Spam Score बढ़ने के सबसे बड़ा कारण है की जितने भी नए Blogger होते हैं अपने Blogs और Website की Domain Authority बढ़ाने के लिए सभी Website पर अपना Backlinks बना देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए
किसी भी Website पर अपनी Website के लिए backlinks बनाने से पहले आपको उस Website का Spam स्कोर चेक करें जिस वेबसाइट का स्पैम स्कोर 30% से कम हो उसी Website पर अपने Website के लिए Backlinks बनाये
क्योकि अगर आप high spam score वाली वेबसाइट पर backlinks बनाते हैं आपकी Website का भी स्पैम स्कोर बढ़ने लगता हैं।
Small Content
Small कंटेंट बनाने से वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ता है मतलब अगर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर 500 words से कम के पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं तो आपके Website का Spam Score बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है
इसलिए आप Blog और Website जितने भी कंटेंट publish करें उसकी Lenth 500 Words से अधिक जरूर रखें जिससे अपनी पोस्ट रैंक भी करेगी और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा और अपनी वेबसाइट की Authority भी बढ़ेगी।
Do Follow और No Follow Backlinks का बराबर न होना
मोज़ कंपनी ने ये भी बताया है अगर आपकी वेबसाइट का Do Follow और No Follow backlinks बराबर न हो स्पैम स्कोर बढ़ने की सम्भावना की बहुत ज्यादा होती है इसलिए आप जितने भी Backlinks बनायें उसमे 80% Do Follow और 20% No Follow होना चाहिए।
Internal और External Link
कभी ऐसा होता हैं लोग Internal और External Link करते समय आपको इस बात का जरूर ध्यान होना चाहिए की अगर आपका कंटेंट 1200 Words का है तो आप उसमे केवल के External लिंक दें जिससे अपनी post spamy में नहीं आती है।
Low Quality Backlinks
जितने भी नए ब्लॉगर होते है वो ये गलती जरूर करते हैं अपने Website की Domain authority बढ़ने के लिए किसी भी प्रकार Backlinks बना देते हैं भले ही वो Low quality क्यों न हो क्योंकि जब आप बहुत ज्यादा Low Quality Backliniks बनाते हैं
तो वो Google की नजर की Spam होता है जिससे आपकी Website की Domain Authority भी नहीं बढाती है और आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाता है।
Domain Name
अगर आप अपने Domain को सही से select नहीं किये है तो भी आपकी वेबसाइट की स्पैम स्कोर बढ़ने की संभावना होती है जिसमे आपको अपने Domain Name में किसी भी अंक को नहीं जोड़ना चलिए है जैसे अगर किसी भी डोमेन में Numerical (१२३५४) इस प्रकार add करते हैं तो आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ने लगता है।
Domain Size
अगर आपकी Domain की Length बहुत बड़ी है तो भी आपके Website का स्पैम स्कोर बढ़ने लगता है क्योकि आपके वेबसाइट का नाम जितना बड़ा रहेगा उतना जल्दी किसी भी यूजर को समझ नहीं आएगा और गूगल को भी समझ नहीं आएगा और आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जायेगा।
Webpage के Top Bar और Bottom में किसी दूसरी Website का External लिंक Add करते हैं तो भी आपकी Website का Spam स्कोर बढ़ता है।
- Redirection क्या होता है?| Redirection कितने प्रकार के होते हैं?
- SSL Certificate क्या होता है? और SSL कितने प्रकार के होते हैं?
- Robots.txt क्या है? | Robots.txt File कैसे बनायें?
- Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें?| जिससे SERP में पहले नम्बर पर रैंक करें
- Mobile Usability क्या है? Mobile Usability Error कैसे Fix करें (2023)
Spam Score कैसे चेक करें?
स्पैम स्कोर क्या होता है ये जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर हम अपनी वेबसाइट का स्पैम स्कोर कैसे चेक करें तो चलिए अब इसके बारे में जान जानते हैं इसके बारे में किसी भी वेबसाइट का spam score चेक करने के इंटरनेट पर बहुत से tools हैं
- Websiteseochecker
- Moz
ये दोनो बहुत पॉपुलर टूल हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट का स्पैम स्कोर चेक कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको Moz टूल से स्पैम स्कोर चेक करना बताता हूँ
- सबसे पहले आप अपने Browser में Moz Extention Install करें
- अब अपनी Gmail Id से Sing Up करें
- अब आपके Browser में सबसे ऊपर Moz Extension दिखाई देगा
- अब आप जब भी किसी भी Website को अपने Browser में Open करेंगे तो ऊपर साइड में एक ब्लैक Color की पट्टी के साथ में उस वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority साथ में spam Score भी दिखाई देगा।
Spam Score को कैसे हटायें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद उम्मीद है की आप Spam Score Kya Hai और इसे कैसे चेक करें यह जान चुके होंगे इतना जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की spam score को कैसे हटायें या Remove करें
- सबसे पहले आप Moz की Website पर जाकर अपने Gmail Id से Sing Up करें
- अब आप Free SEO Tools वाले Option पर क्लिक करके Link Explorer वाले Option पर क्लिक करें
- अब आपको Left Side में Spam Score का ऑप्शन दिखाई उस पर क्लिक करके अपनी Website का Link Paste करके Analysis वाले Option पर क्लिक करें
- अब आपकी Website में जितने भी Spamy Backlinks दिख जायेंगे अब आप उन सभी Link को Text File में बनाकर Save कर ले
- अब आप Google Disavow Tool इस लिंक पर क्लीक करें
- आपको जी भी Website का Spam Score हटाना है उस वेबसाइट को Select कीजिये
- अब आप Upload Disavow List पर करके आपने जो भी Spamy Backlinks बनाये हैं उसे Upload कर दीजिये
इसके आपकी Website Spam Score कुछ दिनों में कम हो जायेगा इस प्रकार किसी भी Website का Spam Score हटा सकते हैं
Spam Score से Website पर क्या प्रभाव पड़ता है
जैसा की ऊपर मैं आपको बता दिया हूँ आपकी Website में कितना Spam Score रहे तो आपकी Website सुरक्षित रहेगी लेकिन अगर आपकी Website पर 60% से ज्यादा Spam Score हुआ तो आपकी Website गूगल में Block भी हो सकती है
जिसके बाद आपकी Website पर ट्रैफिक आना बंद हो जायेगा फिर आपकी वेबसाइट की कोई भी पोस्ट रैंक नहीं करेगी जब तक आपकी Website का Spam Score कम नहीं होगा आशा है की स्पैम स्कोर से वेबसाइट पर क्या प्रभाव पागेगा ये पता चल गया होगा।
Spam Score से कैसे बचें?
Spam Score से बचने किये मैं आपको कुछ टिप्स बताया हूँ जो निचे इस प्रकार है ]
- आप उसी Website पर Backlinks बनाये जिस Website का Spam Score बहुत कम हो।
- अपनी Website के लिए Low Quality Backlinks मत बनायें।
- High Quality Backlinks बनाये।
- जिस वेबसाइट की DA High हो उसी Website पर Backlink बनायें।
- अपनी Website पर High Quality Content Publish करें।
FAQ (Spam Score kya hota hai)
Spam Score की परिभाषा क्या है?
किसी भी Website पर बने Spamy Backlinks की Persantege में संख्या को ही Spam Score कहते हैं।
क्या स्पैम स्कोर बढ़ने से वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है?
हाँ किसी भी वेबसाइट का Spam Score बढ़ने से उस वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है।
निष्कर्ष:(Spam Score क्या होता है?)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपकी मेरी यह पोस्ट Spam Score क्या होता है जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट में मैं spam score kya hota hai इसके साथ साथ Spam Score बढ़ने के कारण ,Spam Score कैसे चेक करें?Spam Score से Website पर क्या प्रभाव पड़ता है?Spam Score से कैसे बचें? इत्यादि सभी टॉपिक के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ
अगर फिर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बतायें
अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी है ये इससे आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को सभी सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।