अगर Blogging की बात करें तो SEO (search engien optimization) का नाम जरूर आता है क्योकि बिना SEO के आप Blogging में सफल नहीं हो सकते हैं इसलिए SEO क्या है ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है आपको पता नहीं है की SEO क्या होता है और आप जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह आये हैं
इस पोस्ट मैंने SEO क्या है ,SEO कितने प्रकार होते हैं ,Website के लिए SEO क्यों जरूरी है ,SEO के कुछ Term आदि के बारे में बताया हूँ तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं और जानते हैं की SEO KYA HAI
SEO क्या है? (What is seo in hindi)
SEO एक टेक्निक है जिससे हम अपने Website को Google या किसी Search Engien में रैंक करते हैं उसे SEO (Search Engien Optimization) कहते हैं या तो हम इस प्रकार भी कह सकते हैं SEO की मदद से हम अपने Blog या Website को Google,Bing,Yahoo,जैसे Search Engien के टॉप पेज में रैंक कराते हैं।
SEO (Search Engien Optimization) में हम On Page SEO , Backlinks और Technical Seo को proper Optimize करते हैं जिससे हमारा ब्लॉग या वेबसाइट गूगल बेहतर तरीके से Index हो पता है और SERP (Search Engien Result Page) हमारे Webpage या Blog पोस्ट को अच्छी Position मिलती हैं
और हमारे Blog या Website पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आता है और अगर आप SEO पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी गूगल में रैंक करेगी जिससे किसी भी Search Engien की नजर में आपके Website की Authority बढ़ेगी।
अभी अगर आपको समझ नहीं आया है SEO Kya Hota hai और SERP(Search Engien Resulte Page) में Top पर रैंक करने से वेबसाइट पर ट्रेफिक कैसे आता है तो चलिए मैं अब आपको Example के माध्यम से बताता हूँ की seo kya hai
मान लीजिये आपको पता नहीं है की SEO क्या है (What is SEO In Hindi) तो इसी Keyword को आप गूगल या किस भी सर्च इंजन में लिख कर Search करते हैं तो आपको जो पोस्ट Search Resulte Page में सबसे पहले नम्बर में Show होती है आप उसी पर क्लिक करेंगे
और जब क्लिक करेंगे तो जाहिर सी बात है की उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा ठीक उसी प्रकार उसी प्रकार अगर आप अपने Blog का SEO सही से करते हैं तो आपकी Post भी सर्च में पहले नम्बर पर Show करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
SEO का Full Form (Full Form SEO )
अब आपको पता चल गया होगा की SEO क्या है अब इसके बाद आप भी सोच रहे हैं की आखिर SEO का Full फॉर्म क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूँ की SEO का फुल फॉर्म Search Engien Optimization होता है।
SEO कितने प्रकार होते हैं? (How Many Type SEO)
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की seo क्या है और SEO का Full Form क्या होता है अब बारी आती है ये जानने की SEO (Search Engien Optimization) कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की SEO मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं पहला On Page SEO और दूसरा Off Page SEO चलिए अब दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
On Page SEO क्या है
हम Search Engien को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग वेबसाइट और Blog पोस्ट या वेबपेज में जो Optimization करते हैं उसे On Page SEO कहा जाता है On Page SEO में Keywords को अपने Contant में Tittle ,Meta Discription ,Permalink में सही तरीके से Placement किया जाता हैं
निचे मैं आपको कुछ Steps बताने जा रहा हूँ जिसे Follow करके आप अपने Blog On Page SEO कर सकते हैं
- Step1. आप अपने ब्लॉग के लिए जो पोस्ट लिख रहे हो उसके Tittle में Focus Keyword जरूर Use करें
- Step2. आप अपने Blog पोस्ट के Intro में Focus Keyword को Use करें
- Step3.Conclusion में भी Focus Keywords का इस्तेमाल करें
- Step4. इसके अलावा Heading और Subheading में भी Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपका कंटेंट Seo Friendly हो जाता है
- Step5. और अपने कंटेंट में Images को जरूर Use करें और Image के Alt Tag में Fucus Keyword को add करें
- Step6. अपने कंटेंट के Permalink जिसे URL कहा जाता है इसमें भी Focus Keyword को use करें।
इन Steps को Follow करके आप अपनी Blog को Optimize कर सकते हैं अब बात आती है की Blog का On Page SEO कैसे करें
- अपने Blog में Navigation Menu Create करें जिसमे सभी Important pages और post के add करें
- Categary Create करें जिसमे Categary से सम्बंधित सभी पोस्ट को Add करें
- Blog का Description लिखें जिसमे अपने ब्लॉग के बारे में कम से कम 200 Words में लिखें।
- Page की Loading Time को कम करने के लिए cache plugin का इस्तेमाल करें।
- आप अपने ब्लॉग में जो भी Image use करे उसकी size काम रखें।
Off Page SEO क्या है
Blog या Website से बाहर Search Engien को ध्यान में रखकर जो काम किया जाता हैं जैसे अपने Blog के लिए Social Media पर प्रोफाइल बनाना और अपनी ब्लॉगपोस्ट के लिये Gaust Post लिखना Off Page SEO कहलाता है।
किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए Off Page SEO बहुत ही जरूरी होता है बिना Off Page SEO के अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना बहुत ही मुश्किल होता है अगर आप Blogger हैं तो अपने ब्लॉग के High Domain Authority वाली वेबसाइट पर gaust पोस्ट जरूर लिखें यह Off Page SEO का मुख्य भाग होता है।
अब मैं आपको कुछ Step बताने जा रहा हूँ जिसे Follow करके आप अपने ब्लॉग का Off Page SEO कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को search बहुत आसानी से रैंक करा सकते हैं।
- Step1. सबसे पहले आप अपने Blog के लिए High Domain Authority वाले social media साइट पर Profile बनाये और About Section में अपने Blog का लिंक Add करें।
- Step2. अपनी Blog Post और webpage को Bookmarking वाली Website में Submit करें।
- Step3. अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को सर्च करें और टॉप 10 Resulte वाली वेबपेज को open करें और कमेंट बॉक्स में अपने ब्लॉग का लिंक Add करें
- Step4. अपनी Blog और Website से Related High Domian Authority वाली वेबसाइट पर जाकर Guast Post लिखें जिससे आपको Do Follow backlinks मिलता है।
- Step5. अपनी Blog Post को अपने सभी Social Media Account पर शेयर करें।
- Step 6. Question & Answer वाली बड़ी वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग टॉपिक से related qustions के Answer देकर अपनी Website का लिंक Add करें।
- Step7. Paintrest जैसी बड़ी बड़ी Image Website पर जाकर अपने website के Image के Upload करें और साथ उसका लिंक भी add करें।
- Step8. अपने वेबसाइट या ब्लॉग को High PR वाली वेबसाइट पर जाकर Directory Submission करें।
- Step9. इन सभी के अलावा आप Clssified वाली वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग का फ्री में Advertise करें।
इन सभी Steps को Follow करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority बढ़ा सकते है और Trafic बढ़ा सकते हैं।
Website के लिए SEO क्यों जरूरी है(Why is important seo for website)
SEO Kya Hota Hai ये जानने के आप सोच रहे होंगे की आखिर किसी भी Blog और Website के लिए SEO (Search Engien Optimization क्यों जरूरी होता है तो मैं आपको बता देता हूँ बिना SEO के बिना वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल होता है चलिए इसको अब Example के माध्यम से बताते हैं
मान लीजिये अपने किसी बाजार में अपनी एक दुकान खोली है और उसमे आप अच्छी सामान बेच रहे हैं लेकिन कोई कस्टमर आपकी दुकान पर न आये तो आपको अपनी दुकान अच्छी अच्छी सामान रखने का कोई फायदा नहीं होगा तब आप अपनी दुकान पर कस्टमर लाने के लिए अपनी दुकान का अच्छा बैनर बनवाते हैं और लोगों को अपनी दुकान के बारे में बताते हैं
ठीक उसी प्रकार अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाये हैं और उसमे अच्छा कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं लेकिन अगर उसपर कोई visitor न आये तो आपकी सारी मेहनत खराब हो जाती है इसलिए अपनी Blog और Website को रैंक करने और उसपर Visitor आने के लिए SEO किया जाता है।
ताकि लोग आपकी वेबसाइट पर आये आपकी पोस्ट को पढ़ें और उनको अच्छा लगे तो शेयर भी करे और जब कोई Problem हो तो दुबारा आपके वेबसाइट पर Visit करें।
SEO और SEM में क्या अन्तर है?(SEO vs SEM)
SEO बिलकुल Free होता है SEO करके आप अपने Blog और Website पर Free में ट्रैफिक ला सकते हैं। | SEM Free नहीं होता है इसमें आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए पैसे देने होते हैं। |
SEO का पूरा नाम Search Engien Optimization होता है। | SEM का पूरा नाम Search Engien Marketing होता है। |
अगर आप SEO की मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक करवाते हैं तो इसमें ज्यादा समय लगता है। | लेकिन अगर SEM से अपनी वेबसाइट को रैंक कराते हैं तो SEO की तुलना में बहुत काम समय लगता है। |
SEO में Orgnic Trafic आते है | और SEM में Paid Trafic आते हैं। |
अगर आप SEO करके अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं तो इसका फायदा आपको लम्बे समय तक मिलता है। | और अगर आप SEM से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं तो जितने समय के लिए आप पैसा देंगे उतने समय तक ही आपकी वेबसाइट रैंक करेगी। |
अगर किसी Informational Keyword पर काम कर रहे हैं तो SEO आपके लिए बहुत अच्छा है। | लेकिन अगर आप किसी Product को सेल करने के लिए आप काम करते हैं तो SEM कर सकते हैं। |
SEO के कुछ Term (Some Term Of SEO)
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद SEO क्या होता है ये तो आपको पता चल ही गया होगा चलिए अब SEO के कुछ Term के बारे में बात करते हैं जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है
- Tittle Tag किसी Blog Post का Tittle SEO (Search Engien Optimization) के Point of Views से बहुत जरूरी होता है।
- Anchor Text clickable होता है आप जहाँ अपना ब्लॉग के backlinks दे रहें हैं वो आपके Keyword मैच करता है तो और भी अच्छा है।
- SERP इसका पूरा नाम Search Engien Resulte Page होता है SERP आपकी पोस्ट तभी Show होती है जब आपकी पोस्ट Keyword से Relevnet हो।
- Search Algorithm से ये पता किया जाता है की कौन से Keyword के Relevent कौन सी पोस्ट है इस पर लगभग 200 Algorithm काम करते हैं।
- Keyword Density इससे यह पता चलता है आपकी कंटेंट में कीवर्ड का इस्तेमाल कितनी बार किया गया है।
- Keyword Stupping जब किसी webpage में जरूरत से ज्यादा Keyword का इस्तेमाल हो उसे Keyword Stupping कहते हैं यह SEO के लिए हानिकारक है।
- Meta Tag इससे यह पता चलता है आप अपनी पोस्ट किस प्रकार से किस keyword के बारे में लिखे हैं।
- Backlinks SEO के लिए बहुत जरूरी है इसकी मदद से दूसरी वेबसाइट के ट्रैफिक द्वारा अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जाता है।
FAQ(seo kya hai)
SEO की परिभाषा क्या है?
अपनी Website और Blog को Search Engien में रैंक करने के लिए Backlinks ,Indexing और Blog को अच्छी तरह से Degien करते हैं जिसे हम SEO कहते हैं इसका पूरा नाम Search Engien Opimization होता है।
SEO सीखने के लिए क्या Skills होनी जरूरी है?
SEO सीखने के लिए आपको पढ़ने और लिखने आना चलिए और इसके साथ साथ Search Engien की भी जानकरी होनी चलिए।
On Page SEO की परिभाषा क्या है?
ब्लॉग कर वेबसाइट से बहार जाकर दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट के Backlinks बना और अपने webpage को सोशल साइट पर शेयर करना आदि को Off Page SEO कहा जाता है।
Local SEO क्या होता है?
किसी Local Aria को Target करके जो Optimization किया जाता है वह Local SEO कहलाता है जैसे आप कोई Product Service दे रहे हैं जो केवल इंडिया के लिए है तो आप केवल India के Optimize करेंगे।
निष्कर्ष: (SEO क्या है?)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद SEO क्या है आप अच्छे से समझ पाएंगे होंगे और अगर अभी भी SEO (search engien optimization) से Related कोई Doute है तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा
और seo kya hai इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर बतायें जिससे मैं अपनी गलती को सुधार सकूँ और आपके लिए ऐसे ही अच्छी अच्छी पोस्ट लिख सकूँ
इस पोस्ट आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आपको प्लीज आप इस पोस्ट सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।