जब भी कभी Technical SEO को सुधारने के की बात की जाय तो Schema Markup या Schema data का नाम जरूर आता है लेकिन क्या आप जानते हैं की Schema Markup क्या होता है अगर नहीं पता है आज आप इस पोस्ट में Schema Markup के बारे में विस्तार से जानेंगे
इस पोस्ट में मैं Schema Markup kya hota hai इसके साथ साथ Schema markup कितने प्रकार के होते हैं ,Website में Schema Markup कैसे लगाए और SEO में Schema Markup का क्या महत्त्व है इन सभी के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया हूँ
तो चलिए बिना देर किये Schema Markup Kya Hai इसके बारे में जानते हैं।
Schema Markup क्या होता है?
Schema Markup किसी भी Blog Post या Web Page का Structure Data होता है जिसके माध्यम से Search Bots किसी भी Blog Post और Web Page के Content के बारे में बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और उसे बेहतर तरीके से Index कर पाते हैं
Schema Markup दो तरह के Format में होता है पहला Visual form में होता है जो किसी भी User के लिए Readable होता है और HTML Form में होता है जो की Search Engien Bots के लिए Readable होता है किसी Webpage के HTML From में एक HTML Language में Information add होती है
Schema Markup का इस्तेमाल करने किसी भी Blog Post या Web Page का SERP (Search Engien Result Page) में बेहतर Snippet देखने को मिलता है मतलब जो भी Information उस Page में है या FAQ है उसका कुछ भाग SERP में ही देखने को मिलता हैं
Schema Markup को Schema Data भी कहा जाता है।
Schema Markup की परिभाषा क्या है?
आसान भाषा में कहे तो हम Blog Post और Web Page की सभी Information को बताने के लिए और बेहतर तरीके से Crawl कराने के लिए हम HTML Code का इस्तेमाल करते हैं जिसे Schema Markup कहा जाता है
और Schema markup का इस्तेमाल करने से SERP बहुत अच्छा Snippet देखने को मिलता है और जिससे की हमारी Website का CTR Increase होता है।
Schema Markup कितने प्रकार के होते हैं?
अब तो Schema Markup Kya Hota Hai इसके बारे में भली भांति जान चुके Schema Markup कितने प्रकार के होते हैं चलिए इनके बारे में जानते हैं Schema Markup वैसे तो बहुत प्रकार के होते है लेकिन कुछ Schema Markup के बारे में बताया हूँ जो इस प्रकार हैं…
Article Schema Markup
Article Schema का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जो किसी Blog के Article में बनी Headline के बारे में Search Bots के बारे में बेहतर तरीके से बताते हैं जिससे SERP में कुछ बहुत अच्छा Snippet देखने को मिलता है इस प्रकार के Schema Markup का इस्तेमाल Informative Article में किया जाता है।
Review Schema Markup
Review Schema का उपयोग उन Articles के लिए किया जाता है जिन में किसी भी Product का Review किया रहता है Review Schema markup का इस्तेमाल करने से आप जिस Product का review किये रहते हैं उस Product की मुख्य जानकारी SERP में ही देखने को मिल जाती हैं
जिससे यूजर के आपको Web Page पर क्लिक करने के संभावना बहुत ज्यादा होती है।
FAQ Schema Markup
अगर आप एक Blogger या Content Writter होंगे तो आपको पता ही होगा की लगभग सभी Content में FAQ का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके आप FAQ Schema Markup का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे अगर कोई आपकी पोस्ट से Related कोई question सर्च करता है
तो उसमे आपकी पोस्ट भी रैंक करती है या फिर अगर आपकी पोस्ट SERP में दिखाई देती है तो साथ में आपकी Post का FAQ भी दिखता है जिससे यूजर के क्लिक करने का Chance बढ़ जाता हैं।
Video Schema Markup
अगर आपकी पोस्ट में Video Add किये हैं तो आपको Video Schema का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे जब कोई यूजर आपकी पोस्ट से Related कोई Keyword Search करता है तो Feature Snippet में आपकी पोस्ट में include वीडियो दिखती है।
Recipe Schema Markup
अगर आप अपनी Website में किसी भी प्रकार की Recipe के बारे में बताते हैं तो आपको भी Recipe Schema Markup का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे Feature Snippet में आपके Recipe मुख्य Information दिखती है
जैसे आपकी Recipe किस चीज बारे में बतायें हैं और उसको बनाने किस चीज की जरूरत होती है और उस Recipe को Complete होने में कितना समय लगता है आदि सब दिखता है।
How To Schema Markup
इस प्रकार का Schema किसी भी Tutorial Post के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल करने से आप जो Steps बताये हैं अपनी पोस्ट में वो सभी Steps SERP (Search Engien Result Page)में दिखते हैं।
Local Business Schema
अगर आपका कोई Local Business है तो आपको Local Business Schema Markup का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे जब कोई Customer गूगल में Near Me Restorant इस प्रकार कोई Keyword सर्च करता है तो आपके Local Business की सभी Details SERP में दिख जाती है
जैसे आपका Restorant कब Open होता है और आपके Restorant में क्या क्या मिलता है और आपका रेस्टोरेंट कब बंद होता है इत्यादि ये सभी।
Orgnization Schema Markup
Orgnization Schema Markup किसी भी कंपनी के लिए होता है जिसका इतेमाल करने से आपकी Company का छोटा सा परिचय जैसे आपकी कंपनी की सुरुवात कब हुई और Employee की संख्या इसके Founder आदि SERP में दिखने को मिलता हैं।
Person Schema Markup
इस प्रकार का Schema Markup ज्यादातर वो वेबसाइट इस्तेमाल करती है जो किसी Person की Baigraphy के बारे में लिखते हैं इसका इस्तेमाल से आप जिस भी Person की Baigraphy किये रहते हैं उस Person की कुछ Information जैसे Date Of Birth ,जन्म स्थान ,परिवार ,Height ,Waight इत्यादि सभ कुछ SERP में ही देखने को मिलता हैं।
Product Schema Markup
Product Schema Markup का उपयोग किसी भी Product को Sell करने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल करने से अलग अलग Product की अलग Information SERP में ही दिख जाती है।
Event Schema Markup
इस प्रकार का Schema Markup किसी भी इवेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल करने Event की कुछ जानकारी जैसे इवेंट कब है और इवेंट कब समाप्त होगा आदि सब कुछ SERP में दिखने लगाती है।
Product Rating Schema Markup
जब कोई वेबसाइट पर किसी Product का Review Content लिखते है तब Rating Schema markup का इस्तेमाल किया जाता है जिससे जब कोई Person उस प्रोडक्ट को गूगल में सर्च करता है तो उस Product कितनी Rating मिली है
ये SERP (Search Engien Result Page) में दिखता है जिससे उस पर क्लिक करने के chance बढ़ जाता है और आपकी Sell भी बढ़ती है।
Movie Schema Markup
Movie Schema का उपयोग Movies Website करती हैं इससे जब आप किसी भी Movie का नाम गूगल में Search करते हैं तो उस Movie के एक्टर ,डायरेक्टर ,Release Date आदि सभी कुछ SERP में दिखता है।
News Schema Markup
इस प्रकार के Schema Markup का इस्तेमाल News वेबसाइट करती हैं News Schema Markup का इस्तेमाल करने से उस पोस्ट की Crawling और Indexing बहुत fast होती है जिससे आपकी News Post बहुत जल्द ही Discover में भी दिखने लगती है।
Software Schema Markup
Software Schema किसी भी Aplication से Related पोस्ट के लिए होता है इसके इस्तेमाल करने आप जिस भी एप्लीकेशन के बारे में लिखे हैं उसकी सारी जानकारी बिना उस वेबसाइट पर विजिट किये SERP में ही दिखने लगाती है।
अपनी Website में Schema Markup कैसे लगायें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद Schema Markup kya hai और Schama Markup कितने प्रकार के होते हैं ये जान ही गए होंगे चलिए अब अपनी वेबसाइट पर Schema Markup कैसे लगायें इसके बारे में जानते हैं।
WordPress पर Schema Markup कैसे लगायें?
अगर आपकी Website WordPress पर है तो आपको अपनी Website पर Schema Markup लगाने के लिए SEO Plugins Install करने की जरूरत होती है जिसमे Rankmath और Youst SEO को इनस्टॉल कर सकते हैं
इसको Install करने के बाद Setting वाले Option पर क्लिक करके आप अपनी Website के अनुसार Schema Select कर सकते हैं।
Blogger पर Schema Markup कैसे लगायें?
अगर आपकी Website Blogger है तो आपको अपनी Blogger Website पर Schema Markup लगाने के लिए आपको Online Tools का इस्तेमाल करना होगा जिसके आप अपनी Website के अनुसार Schema markup बना सकते हैं और उसे अपनी Website में लगा सकते हैं
जिसमे Schema Generate करने के लिए कुछ Best Tools हैं जो इस प्रकार हैं
SEO में Schema Markup का क्या महत्त्व है?
Schema Markup kya hota hai ये जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर SEO (Search Engien Optimization) में Schema Markup का क्या महत्त्व है जैसा की आप अपनी Website को रैंक कराने के लिए On Page SEO और Off Page SEO करते हैं
तो आपकी Website के सभी Page और Post रैंक भी करने लगते हैं लेकिन अगर आपकी सभी पोस्ट का SERP(Search Engien Result Page) में Snippet सही नहीं दिखाई देगा तो कोई भी यूजर आपकी पोस्ट पर क्लिक नहीं करेगा
आपके Website का CTR (Click Through Rate) काम हो जायेगा जिससे आपकी Website के SEO पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा और आपकी Website की Ranking Down हो जाएगी।
- Redirection क्या होता है?| Redirection कितने प्रकार के होते हैं?
- SSL Certificate क्या होता है? और SSL कितने प्रकार के होते हैं?
- Robots.txt क्या है? | Robots.txt File कैसे बनायें?
- Website की Loading Speed कैसे बढ़ायें?| जिससे SERP में पहले नम्बर पर रैंक करें
- Mobile Usability क्या है? Mobile Usability Error कैसे Fix करें (2023)
FAQ (Schema Markup kya hota hai)
Schema Markup Website के किस Section में होता है?
Schema Markup आप अपनी वेबसाइट के Head ,body footer किसी भी Section में लगा सकते हैं।
एक Webpage में कितने Schema Markup लगा सकते हैं?
आप अपने Webpage के अनुसार अपने वेबपेज में Schema Markup लगा सकते हैं।
निष्कर्ष:(Schema Markup क्या होता है?)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट Schema Markup क्या होता है जरूर पसन्द आयी होगी इस में मैं Schema Markup kya hota hai इसके साथ साथ Schema markup कितने प्रकार के होते हैं ,Website में Schema Markup कैसे लगाए और SEO में Schema Markup का क्या महत्त्व है इन सभी के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिस किया हूँ
फिर भी अगर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बतायें
और अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसन्द आयी हो या इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।