अगर आप एक Blogger हैं या फिर SEO Person हैं तो आपने Redirection का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की Redirection क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद जान जायेंगे
इस पोस्ट में मैं Redirection Kya Hota Hai और Redirection कितने प्रकार के होते हैं ,Redirection कब करते हैं ,Redirection कैसे करते हैं और SEO में Redirection का क्या महत्त्व है इन सभी के बारे में पूरा विस्तार से और बहुत सरल भासा में बताया हूँ
तो बिना देर किये Redirection Meaning In Hindi के बारे में जानते हैं।
Redirection क्या होता है?(What Is Redirection in Hindi)
जब Search Engien Crawler और यूजर को एक URL से दूसरे URL पर Redirect करते हैं तो इस प्रॉसेस को हम Redirection कहते हैं इस प्रक्रिया में यूजर या Search Engien Crawler जब पहले URL को Search करता हैं
या किसी ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज में URL पर क्लिक करता है तो वह उस Blog Post या Webpage पर चला जाता है जिसका URL Redirection में add किया रहता है।
Example
अगर अभी भी आपको समझ नहीं आया है तो चलिए अब आपको Redirection क्या है Example माध्यम से बताते हैं
मान लीजिये आपकी कोई Blogpost या Webpage है और फिर बाद में आपने उस Blogpost या Webpage को Delete कर दिया या उसका Link बदल दिया और उस Link में आपने किसी और Blogpost या Webpage के लिंक पर Redirect कर दिया
तो कोई भी यूजर या Search Engien का Crawler उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह Delete किये गए Page पर न जाकर बल्कि उस Page चले जाते हैं जिस Page Redirect किया रहता है इस प्रक्रिया को हम Redirection कहते हैं।
Redirection कितने प्रकार के होते हैं?(How Many Type Redirection)
Redirection Kya Hota Hai ये जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर Redirection कितने प्रकार के होते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ की Redirection मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं
301,302 ,307 चलिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं
301 Redirection
जब हम Search Engien Crawler और यूजर को एक URL से दूसरे URL में Parmanently Redirect करते हैं तो इस प्रकार के Redirection को हम 301 Redirection कहते हैं जिससे की Search Engien के क्रॉलर या यूजर उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वो Automatically दूसरे लिंक पर Redirect हो जाते हैं।
Example
मान लीजिये अपने Blogger पर कोई Blog बनाया जिसका URL Example.blogspot.com है फिर बाद में आपने उस ब्लॉग को WordPress पर Migrate कर दिया तो उसका URL बदल कर Example.wordpress.com हो गया
तो अब अपने पुराने वाले URL को नए वाले URL पर Permanent Redirect दिया जिससे कोई यूजर या क्रॉलर पुराने वाले लिंक पर क्लिक करता है तो नए वाले लिंक पर रेडिरेक्ट हो जाता है इस Redirection को ही 301 Redirection कहते हैं।
302 Redirection
जब हम कुछ समय किसी Webpage को दूसरे URL पर कुछ समय के लिए या Temperely Base पर Redirect करते हैं तो उसे 302 Redirection कहते हैं इस तरह का Redirection इस्तेमाल E Commerce वेबसाइट में बहुत ज्यादा किया जाता है
Example
मान लीजिये आपका कोई Web Page और वो पेज Google में Index है लेकिन उसमे कुछ सुधर करना और उसे सुधारने में दो या तीन दिन लगेंगे तो इतने समय के लिए आप उस पेज से Related किसी और Page पर Redirect करेंगे
और जब वह Page Proper Update हो जायेगा तो उस Redirection को Remove कर देंगे इस प्रकार के Redirection को ही 302 Redirection कहते हैं।
307 Redirection
302 और 307 Redirection लगभग समान ही होते हैं 307 Redirection में भी यूजर कर Crawler को कुछ समय के लिए या Temperely Base पर Redirect करते हैं इसका इस्तेमाल उस समय किया जाता है जब आप किसी Web Page के Content को अस्थाई से रूप से नहीं हटाते हैं
इन दोनों में बस इतना अन्तर है 307 Redirection में किसी भी Content को नहीं बदला जाता है और 302 Redirection में Content बदला जाता है।
Redirection कब करते हैं?(When Do Redirection)
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद Redirection क्या होता है ये तो पता चल ही गया होगा अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे के Redirection कब किया जाता है चलिए अब इसके बारे में चर्चा करते है किसी Website या Blogs में Redirection लगाने के वैसे तो बहुत से कारण होते हैं कुछ मुख्य कारण हैं जो इस प्रकार हैं
- जब किसी Web Page या Blog Post का URL Change करते हैं
- जब Web Page और Blog Post को Delete करते हैं
- Website को Maintanance करने पर
- Website को Migrate करने पर
- SSL Certificate क्या होता है? और SSL कितने प्रकार के होते हैं?
- Canonical Tag क्या होता है?| अपनी Website में Canonical Tag कैसे लगायें?
- Schema Markup क्या होता है? | और Schema Markup कितने प्रकार के होते हैं?
- Smap Score क्या होता है? अपनी Website से Spam Score कैसे हटायें?
- Robots.txt क्या है? | Robots.txt File कैसे बनायें?
अपने Blogs और Website में Redirection कैसे करें?(How Does Redirection in Blogs and Website)
इस में आपने अभी तक जाना है की Redirection kya hota hai और Redirection कब करते हैं चलिए अब जानते हैं की अपने Blogs और Website में Redirection कैसे करें इसमें मैं आपको WordPress और Blogger दोनों पर बताने वाला हूँ
WordPress पर Redirection कैसे करें?
WordPress Redirecation करने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने हैं जो इस प्रकार हैं
- Step1. सबसे पहले आप अपने WordPress के dashboard में जायें और Plugins वाले Option पर क्लिक करें।
- Step2. अब आप install New Plugin पर क्लिक करें।
- Step3. अब आप Search Bar Redirection लिख कर सर्च करें और एक Redirection Plugin को Install करें और उसे Active करें।
- Step4. अब आप इस Plugin के Setting पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Dashboard Open होगा
- Step5. अब Add Redirect वाले Option पर क्लिक करें
इसमें आपको Source URL में पुराने वाले URL को Add करना है जिस URL को आप Redirect करना चाहते हैं और Target URL में New URL को Add करना है जिस यूआरएल पर अपने पुराने URL को Redirect करना चाहते हैं
- Step6. अब निचे आप Add Redirect वाले Option पर क्लिक करें
इस प्रकार आप WordPress पर Redirection लगा सकते हैं।
Blogger पर Redirection कैसे करें?
चलिए अब Blogger पर Redirection करते हैं इसके लिए भी आपको कुछ Steps Follow करने हैं जो इस प्रकार हैं
- Step1. सबसे पहले आप अपने Blogger के Dashboard पर जायें और Setting वाले Option पर क्लिक करें
- Step2. अब आप Error और Redirects वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step3. इसमें अब आप custom Redirect वाले Option पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक Box Open होगा इसमें आपको From वाले पुराने URL को डालें जिसको आप Redirect करना चाहते हैं और TO में New URL को डालें जिस URL पर आप पुराने URL को redirect करना चाहते हैं अगर 301 redirect करना चाहते हैं तो Permanent वाले Option पर क्लिक करें और अगर 302 Redirection करना चाहते हैं तो Temporary वाले Option पर क्लिक करें
इसमें आपको दोनों URL का Full URL नहीं डालना हैं केवल Important URL को ही डालना है मतलब अगर आपके पेज का URL Example.Redirection-kya-hota-hai इस प्रकार हैं तो आप केवल .Redirection-kya-hota-hai इतना ही Add करें
इस प्रकार आप Blogger पर भी Redirection लगा सकते हैं।
SEO में Redirection का क्या महत्त्व है?(What Importance Redirection In SEO)
Redirection क्या है ये जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की SEO (Search Engien Optimization) में Redirection का क्या महत्व है तो चलिए आपको एक Exampleके माध्यम से बताते हैं
मान लीजिये आपकी कोई Blog Post या Web Page है और कुछ समय बाद आप उसका यूआरएल बदल देते हैं या उस Blog Post या Web Page को delete कर देते हैं जब Visitor या Search Engien Crawler उस लिंक पर क्लिक करेगा
तो Page Not Found या 404 Error दिखाई देखा जिससे आपके यूजर का Experience ख़राब होगा और Search Engien Crawler आपकी वेबसाइट को क्रॉल नहीं करा पायेंगे जिससे आपके SEO पर प्रभाव पड़ेगा और आपके Website की Ranking Down हो जाएगी
और Broken Link का भी Error भी आ सकता हैं तो खुद समझ सकते हैं की SEO (Search Engien Optimization) में Redirection का क्या महत्त्व है।
FAQ (Redirection Kya Hota Hai)
Redirection की परिभाषा क्या है?
जब Search Engien Crawler और User को एक यूआरएल से दूसरे यूआरएल पर Redirect करते हैं तो इस प्रोसेस को हम Redirection कहते हैं।
Redirection कितने प्रकार के होते है?
Redirection मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं।
निष्कर्ष:(Redirection क्या होता है?)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको Redirection क्या होता है मेरी यह Post जरूर पसन्द आयी होगी इस मैंने Redirection Kya Hota Hai ,Redirection कितने प्रकार के होते है, Redirection कैसे करते हैं और SEO में Redirection का क्या महत्त्व है
इन सभी के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ अगर फिर भी आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो Comment में जरूर बतायें
अगर आपको यह Post अच्छी लगी है या इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इसे अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।