Navigational Keywords क्या होते हैं | Website में इसका इस्तेमाल कैसे करें 

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं और अगर जानना चाहते हैं की Navigational Keywords क्या होते हैं (What are navigational keywords in hindi) तो बिलकुल सही जगह आये हैं इस लेख में मैंने Nevigational Keywords के बारे में विस्तार से बताया हैं 

जिससे navigational keyword kya hota hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें और Navigational Keywords के example और इसके फायदे के बारे जान पाएंगे तो चलिए सुरु करते हैं।

Navigational Keywords क्या होते हैं | Website में इसका इस्तेमाल कैसे करें 

Navigational Keywords क्या होते हैं (What are navigational keywords in hindi)

Navigational Keywords ऐसे Keywords होते हैं जिसमे कोई भी Particuler दिशा होती है या ऐसे keywords जो किसी एक जगह को navigate करे उन्हें Navigational keywords कहा जाता है। Navigational  Keywords को किसी भी चीज या किसी जगह को टारगेट किया जाता है। 

Navigatianal Keywrods का brand keywords भी कहा जाता है तो हम ये भी कह सकते है की जिन Keywords में किसी भी Brand और वेबसाइट का नाम आये या किसी भी जगह का नाम आये उन्हें हम Navigational Keywords कहते हैं। 

उदहारण – best collage in uttar pradesh , best shose on amazon 

Navigational Keywords Example

अगर आपको Navigational Keywords क्या होते हैं (what are navigatioanl keywords in hindi) के बारे में अच्छे से नहीं समझ पाये हैं तो कोई बात नहीं चलिए अब आपको Navigational Keywords Example के माध्यम से बताता हूँ जिससे आप बहुत आसानी से समझ पाएंगे। 

जैसे की मैंने आपको बताया है जिन Keywords में किसी भी brand या किसी भी जगह का नाम आता है उसे हम navigational keywords कहते हैं। इसके कुछ example हैं जो की इस प्रकार हैं… 

  1. Best Digital marketing institute in delhi 
  2. Best five star hotel in india 
  3. best laptop on amazon 
  4. sumsung smart phone on flipkart 
  5. boy shose on meesho 

जो मैंने Navigational Keywords का पहला example दिया है उसमे Delhi Words आया है जो एक स्थान को टारगेट कर रहा है और दूसरे keyword में india का नाम आया है ये भी एक स्थान ही है। 

और तीसरे चौथे और पांचवें Keywords में amazon flipkart और meesho का नाम आया जो एक ecommerce websites हैं और ब्रांड भी हैं। 

Navigational Keywords का इस्तेमाल कब और कैसे करें?

Navigational Keywords के बारे में जानने के आप ये जरूर सोच रहे होंगे की नेविगेशनल कीवर्ड्स के इस्तेमाल अपनी पोस्ट में कब और कैसे करें आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में हमेशा use नहीं कर सकते हैं आपको पता ही है की नेविगेशनल कीवर्ड्स में किसी भी brand और किसी स्थान को टारगेट किया जाता है। 

video credit= wscube tech

तो आप अपनी वेबसाइट में Navigational Keywords का इस्तेमाल तभी करें जब यूजर सर्च किये गए quarie का resulte  मिले मतलब अगर कोई फोन के लिए amazon को target कर रहा है और amazon की वेबसाइट वो फोन नहीं जो यूजर को चाहिए 

और वो फोन आपकी वेबसाइट में मौजूद है तो उन Keywords को अपने वेबसाइट पर use कर सकते हैं आप अपने website में जब भी ऐसे keyword को add करें आप बिलकुल naturally add करे जिससे आपकी वेबसाइट spam और Keyword stupping से बचे। 

इस प्रकार आप ऐसे keywords को अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तेमाल करे जिससे यूजर या गूगल को ऐसा न लगे की आपने अपनी Website में कीवर्ड का इस्तेमाल जबरदस्ती add किया है अगर ऐसा हुआ तो आपको आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी।  

Navigational Keywords के फायदे

अब बात करते है Navigational Keywords के फायदे के बारे में अगर आप navigational keywords kya hote hain इसके बारे में जान गए हैं तो इसके फायदे के बारे में भी जाने जो की इस प्रकार है.. 

  • navigational keywords का इस्तेमाल करने से अगर कोई यूजर दूसरे वेबसाइट या ब्रांड से related कीवर्ड सर्च करता है तो उस कीवर्ड पर भी आपकी वेबसाइट रैंक करेगी। 
  • और आपकी sales बढ़ेगी 
  • आपकी earning बढ़ेगी।  

FAQ(Navigational Keyword In Hindi)

Navigational Keyword की परिभाषा क्या है?

आसान भाषा कहे तो जिस Keyword में किसी स्थान या किसी Brand का नाम हो उसे Navigational Keyword कहते हैं।

Navigational Keyword कैसी Website के लिए होता है? 

E Commerce Website Nevigational Keyword का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करती हैं। 

निष्कर्ष (Navigational Keywords क्या होते हैं (What are navigational keywords in hindi)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख Navigational Keywords क्या होते हैं (What are navigational keywords in hindi) जरूर पसंद आया होगा इस लेख में मैंने सरल भाषा में बताने की कोशिश की है आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये 

आपको मेरा लेख पसंद आया तो इसे अपने सभी friends को शेयर जरूर करें जिससे मैं आपके लिए और भी अच्छी पोस्ट लिख सकूँ धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: