दोस्तों क्या आप भी एक ब्लॉगर है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट में Mobile Usability का Error देखने को मिल रहा है और आपको पता नहीं है की Mobile Usability क्या है आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बहुत सही जागह आये हैं
इस पोस्ट मैं Mobile Usability से Related जैसे Mobile Usability के Error कौन से हैं?, WordPress पर Mobile Usability Error को कैसे Fix करें?,Mobile Usability हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है?,Mobile Usability Error से हमारी Website क्या प्रभाव पड़ता है?,सभी टॉपिक के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया हूँ
तो चलिए बिना देर किये Mobile Usability Kya Hai इसके बारे में जानते हैं।
Mobile Usability क्या है?
अपनी वेबसाइट को Mobile Responsive बनाना या आपकी Website का Mobile Friendly होना Mobile Usability कहलाता हैं क्योकि आज के समय लगभग सभी लोग Mobile या Smartphone का इस्तेमाल करते हैं
जब आपका Website Mobile Friendly होगा तभी यूजर आपकी Website पर ज्यादा समय तक रुकेगा और आपके Website Ranking बढ़ेगी
अगर अभी आपको समझ नहीं आया होगा Mobile Usability kya hai या Mobile Usability kya hota hai तो चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताते है Mobile Usability In Hindi
अगर आपकी कोई Website है जब कोई कोई आपकी वेबसाइट को अपने मोबाइल में Open करता है तो Desktop की तरह आपकी Webiste Mobile में नहीं खुलती है तो उस वेबसाइट को Mobile के हिसाब से Customize करना जैसे आप अपने कंटेंट में Text Image आदि को अच्छे से सेट करते है
ताकि आपकी Website Computer और Mobile सभी Device में अच्छे से खुले इसे ही हम Mobile Usability कहते हैं
Mobile Usability के Error कौन से हैं?
अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको Mobile Usability का Error जरूर आया होगा अगर नहीं आया फिर आपको इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है तो mobile usability कुछ Error है जो इस प्रकार हैं
Text To Small Not Read
Mobile Usability का पहला Error है text to small not read है यह Error तभी आता है जब आपकी वेबसाइट का कंटेंट का Text बहुत छोटा होता है और Mobile यूजर आपके कंटेंट के सही से नहीं पढ़ पाता है इसे ठीक करने के लिए आप Mobile Version में कंटेंट को Font को थोड़ा बड़ा रखें
अगर आप अपने वेबसाइट की content को font 16px से 17px रखते हैं ज्यादा बेहतर रहेगा इस प्रकार आप Text To Small Not Read वाले Error को fix कर सकते हैं।
Clickable To Close Together
दूसरा Mobile Usability का Error जो है वो Clickable To Close Together है यह तभी आता जब आपके Website का Anchor Text का बहुत छोटा है मतलब आप अपने कंटेंट को जिस भी Text पर Internal Linking किये वो Text बहुत छोटा है
इस Error को ठीक करने के लिए आप जिस भी Text में Internal Linking करते हैं उसे थोड़ा बड़ा रखें इस प्रकार आप Clickable To Close Together इस Error को ठीक कर सकते हैं।
Content is wider than the screen
Mobile Usability का तीसरा Error Content is Wider than the screen है इस प्रकार का Error तभी आता है जब आपकी Website के Content में Use किये गए Text और Image का Size Mobile Screen से बड़ा होता है और Mobile User आपके कंटेंट को सही से Read नहीं कर पाता है
इसे ठीक करने के लिए आप अपने Google Search Console Account में जाये और उस Page को Find करें जिस Page में यह Error है फिर आप WordPress में जाकर Image और Text का साइज सेट करें जिससे आपका कंटेंट मोबाइल में अच्छा दिखे और यूजर आपके कंटेंट को पूरा पढ़े
इस प्रकार आप Content is wider than the screen के Error को Fix कर सकते हैं।
Viewport not set to device-width
Mobile Usability एक यह भी Error है यह Error तभी आता है जब आपकी Website किसी मोबाइल में अच्छे से Open नहीं होती है और किसी Mobile में अच्छे से Open नहीं होती है इस Error को ठीक करने के लिए आपको अपने Website के Header Section में एक Code डालना होगा इस कोड को आप अपने हिसाब से बना सकते हैं
इस प्रकार आप अपने Website में Viewport Not Set To Device Width एक Error को Fix कर सकते हैं।
WordPress पर Mobile Usability Error को कैसे Fix करें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Mobile Usability क्या है और इसके Error कौन कौन से हैं इसके बारे में जान गये होंगे अगर आपकी Website WordPress है तो Mobile Usability Error को कैसे Fix करें इसके बारे में जानते हैं
कभी कभी ऐसा होता है WordPress कुछ Plugins और Theme को install करने से आपको Mobile Usability का Error देखने को मिलता है ऐसे में आप उन Plugins और Theme को Delete कर दें जिनके कारण आपको इस Issue का सामना करना पड़ रहा है
आप ऐसे Plugins और Theme को अपने Website में Activate करें जो आपके लिए Useful हों और उनसे किसी भी प्रकार की हानि न हो अगर Theme की बात करने Astra और Generatepress बहुत अच्छी और पॉपुलर theme हैं जिसको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
और अपनी Website का On Page SEO और अपने Content को Optimize करने के लिए Rankmath और Youst SEO Plugin का इस्तेमाल करें और अगर Page बनाने के लिए किसी Page Builder Plugins का इस्तेमाल करते हैं तो भी Mobile Usability का Error आता है
इसलिए आप Page बनाने एक Elementer Page Builder Plugin का इस्तेमाल करें इस प्रकार आप WordPress में Mobile Usability जैसे Error को fix कर कर सकते हैं।
Mobile Usability हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है?
Mobile Usability Kya Hai ये जानने के आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर Mobile Usability हमारी Website के लिए क्यों जरूरी है तो कुछ Important फैक्टर हैं जिनके लिए आपके वेबसाइट को मोबाइल Usability होना बहुत जरूरी होता है
Ranking के लिए
अगर आप Google या किसी भी Search Engien में अच्छी रैंकिंग पाना चाहते हैं तो आप अपनी Website को Mobile Usable यानि की Mobile Friendly बनायें क्योकि आज समय में सब लोग Mobile का इस्तेमाल करते हैं और Google के Crawler भी किसी वेबसाइट को Crawl करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं
तो ऐसे में अगर आपकी Website Mobile Responsive रहेगी तो Mobile में आपकी Website अच्छे से Open होगी और यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय तक रुकेगा जिससे Bouns Rate कम होगा और Bouns rate काम होने के कारण आपके वेबसाइट की रैंकिगं बढ़ेगी।
Adsense Aproval के लिए
जब कोई ब्यक्ति Blogging शुरू करता है तो वह यही सोच कर शुरू करता है की मेरी Website Google पहले नम्बर पर रैंक करे और मैं अपनी Website से पैसा कमा सकूँ तो आप अपनी वेबसाइट से अच्छा पैसा कामना चाहते हैं तो आपके Google Adsense Aproval लेना बहुत जरूरी है
और किसी भी वेबसाइट में Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए Mobile Usability का होना बहुत जरूरी है तभी आपकी वेबसाइट को Google Adsense का aproval मिलेगा
Mobile Usability Error से हमारी Website क्या प्रभाव पड़ता है?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद Mobile Usability क्या होता है और हमारी वेबसाइट के Mobile Usability का होना क्यों जरूरी है आपको पता चल ही गया होगा Mobile Usability के बारे में इतना जानने के बाद अब बरी आती है आखिर Mobile Usability से हमारी वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता है
तो मैं आपको एक example के माध्यम से बताता हूँ मान लीजिये दो वेबसाइट है एक आपकी वेबसाइट है दूसरी किसी और की है जब कोई गूगल में कोई Keyword Search करता है तो आपकी Website पहले नम्बर पर दिखाई देती है और दूसरी वेबसाइट दूसरे नम्बर दिखाई देती है
तो यूजर आपकी website पर क्लिक करता है अगर आपका कंटेंट उसके Mobile में अच्छे से दिखाई नहीं देगा तो वो आपके कंटेंट को समझ नहीं पायेगा ऐसे में वह पहली website को छोड़ कर दूसरी वेबसाइट पर चला जायेगा जिससे Bouns बढ़ जायेगा और Bouns Rate बढ़ जाने के कारण आपकी की Ranking Down हो जाएगी।
FAQ(Mobile Usability Kya Hai)
क्या वेबसाइट को रैंक करने के लिए Mobile Friendly होना जरूरी है?
हाँ आपकी वेबसाइट को रैंक करने Website का Mobile Friendly हों बहुत जरूरी होता है जिससे जब आपकी वेबसाइट लैपटॉप के साथ साथ मोबाइल में अच्छे से open होती है और मोबाइल यूजर भी आपकी Website पर Visit करते हैं जिससे आपके Website का ट्रैफिक Increase होता है।
Mobile Usability की Difination क्या है?
आसान भासा में कहे तो अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना ही Mobile Usability कहलाता है।
निष्कर्ष:(Mobile Usability क्या है)
मैं आशा करता हूँ की आपको Mobile Usability क्या है या पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी इसमें मैं आपको बिलकुल सरल और आसान भाषा में बताने की कोसिस किया हूँ
अगर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बतायें
और मेरे इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने सभी social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।