LSI Keyword क्या होता है | इसका इस्तेमाल अपनी पोस्ट कैसे करें

अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आपने LSI Keyword का नाम जरूर सुना होगा अगर आप भी जानना चाहते हैं की LSI Keyword क्या होता है तो आप बहुत सही जगह आये है इस लेख में मैं LSI Keyword Kya hota Hai इसके बारे में बहुत आसान भाषा में समझाया हूँ 

जिससे इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद lsi keyword kya hai और LSI Keyword के क्या फायदे है इसके बारे में भी बताया हूँ तो चलिए सुरु करते हैं 

LSI Keyword क्या होता है
Contents show

LSI Keyword क्या होता है (what is lsi keyword in hindi )

LSI Keyword हम ऐसे keyword को कहते है जो किसी भी पोस्ट के Focus Keyword से Relevent है LSI Keyword का इस्तेमाल करके आप अपनी पोस्ट को और भी SEO Friendly बना सकते हैं। और आपकी पोस्ट को अच्छी रैंक मिलती है जिससे आपकी पोस्ट को Search resulte के टॉप 10 में दिखाई देती है। 

LSI Keyword का इस्तेमाल करने से Post SEO Friendly के साथ साथ User Friendly भी होती है LSI Keyword का इस्तेमाल करके Keyword Stupping से बचा जा सकता है और यूजर के लिए एक बेहतर Contant बना सकते हैं। 

जब कोई कोई यूजर गूगल में कुछ सर्च करता है तो गूगल उसी पोस्ट को top 10 में दिखता है जिसमे Search की quary के related ज्यादा टॉपिक को cover किया गया हो हम ये भी कह सकते हैं की जो Keyword Focus कीवर्ड के relevent हो उसे LSI कीवर्ड कहा जाता है। 

LSI Keyword का पूरा नाम क्या है (full name of lsi keyword )

LSI Keyword का पूरा नाम Letent Sementic Index Keyword होता है। 

LSI Keyword की परिभाषा ( difination of lsi keyword ) 

Blog के किसी भी Page या Post के मुख्य कीवर्ड से समानता रखने वाले keyword को LSI Keyword कहते हैं। 

LSI Keyword Example 

अगर LSI Keyword के Example की बात करे तो जब आप Google में Apple लिखकर सर्च करेंगे तो गूगल आपको दो Option Show करेगा एक Apple कंपनी के बारे में दूसरा Apple फल के बारे में अगर किसी पोस्ट में Fruits और Test के बारे बारे बात की गई हो गूगल समझ जायेगा की ये Apple फल के बारे में है। 

और अगर किसी पोस्ट में Apple से सम्बंधित टेक्नोलॉजी के बारे में  गई हो जैसे APPLE PHONE और APPLE लपटॉप तो गूगल समझ जायेगा की इस पोस्ट में Apple कंपनी के बारे में बताया गया है। 

LSI Keyword कैसे ढूढें ( how to find lsi keyword )

  • Google Search 
  • LSI Graph 
  • Keyword kang 
  • Google Keyword Planner
  • Ubbersuggest 
  • Key Search 
  • Keyword Sitter 
  • Soovle 
  • Mondovo 
  • SEMrush  

Google Search

LSI Keyword ढूडने के लिए एक अच्छा Tool है Google Search अगर आप इसमें कुछ Type करेंगे तो उससे related बहुत सरे कीवर्ड दिखाई देंगे जिसे आप आपकी पोस्ट में इस्तेमाल करके एक अच्छा पोस्ट लिख सकते हैं  

LSI Graph 

LSI Graph एक बहुत ही अच्छा LSI Keyword Finder Tool है जिससे आप बहुत आसानी से LSI ( Letent Sementic Index ) keyword ढूढ़ सकते हैं इसके लिए आप LSI Graph की साइट पर जाये और उसमे कोई कीवर्ड टाइप फिर उसके बाद आपको कैप्चा दिखाई देगा उसे Clear करने के बाद Genrate बटन पर क्लिक करे जिससे बहुत से LSI Keyword Genrate हो जायेंगे। 

Keyword kang 

LSI Keyword ढूडने के लिए Keyword Kang भी एक अच्छा tool है इसमें आप LSI Keyword का Search Volume भी चेक कर सकते हैं और Keyword को Question Product Information और prepossion के अनुसार भी चेक कर सकते है। 

Google Keyword Planner

Google Keyword Planner वैसे तो keyword Research करने का टूल है लेकिन इसमें आप LSI Keyword भी ढूढ़ सकते हैं इसमें आप कोई भी कीवर्ड टाइप करेंगे तो उससे related बहुत से कीवर्ड दिखाई देंगे साथ में उसका Search Volume और Keyword Difficulty भी दिखाई देगा। 

Ubbersuggest

Ubbersuggest भी NIL PATEL द्वारा बनाया एक बहुत ही Keyword Research है इससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी कीवर्ड से related बहुत से LSI Keyword ढूढ़ सकते हैं इसे आप फ्री में Use नहीं कर सकते है यह एक Paid tool है।  

Key Search

Key search से आप एक ही क्लिक में एक दो और तीन Words के बहुत से  LSI Keyword find कर सकते है यह एक बहुत अच्छा tool है इसे आप बहुत आसानी से use कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए बहुत अच्छा कंटेंट बना सकते हैं। 

Keyword Sitter

Keyword Shitter और भी अच्छा LSI Keyword genrator tool है इससे आप बहुत ही अच्छा LSI Keyword ढूढ़ सकते है इसमें कोई भी quary सर्च करने पर इसमें ये भी ऑप्शन है जिससे Negative और Positive Words को अलग अलग कर सकते हैं। 

इसमें आप जैसा चाहे वैसा कीवर्ड show करवा सकते हैं फिर उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं Keyword shitter का इस्तेमाल आप जितना ही अच्छे से करेंगे उतना ही Quality Contant create कर पाएंगे।  

Soovle 

Soovle एक बहुत अच्छा tool है ये टूल बहुत तेज काम करता है इसमें जैसे ही कुछ टाइप करेंगे वैसे ही ये काम करना सुरु कर देता है और Search की गयी Quary से related टॉप 10 LSI कीवर्ड show हो जाते हैं जो बहुत पॉपुलर Search Engien के होते हैं। 

इसके साथ आप ये भी जान सकते हैं कि quary को लोग किस तरह से सर्च कर रहे हैं इसलिए इस टूल से आपको related keyword की अच्छी जानकारी होती है। 

Mondovo

Mondovo एक free कीवर्ड टूल है इसमें Sing UP करने पर आपको फ्री credit मिलते हैं जिसे आप Keyword रिसर्च करने के लिए लगा सकते हैं इस टूल में आपको फ्री में बहुत से फीचर दिए गए है जिसके इस्तेमाल से आप बहुत अच्छे से LSI Keyword ढूढ़ सकते हैं।  

SEMrush

SEMrush एक बहुत पॉपुलर कीवर्ड रिसर्च tool है बहुत बड़े बड़े ब्लॉगर इस टूल का इस्तेमाल करते हैं इसमें जब कोई quary आप सर्च करते हैं तो उससे related बहुत से Keyword show होते हैं और साथ में उसका search volume भी दिखाई देता है।    

LSI Keyword काम कैसे करता है ( how dose work lsi keyword )

इस लेख को यहा तक पढ़ने के बाद lsi keyword kya hota ये पता चल ही गया होगा तो आप सोच रहे होंगे की lsi keyword kam kaise karta hai तो चलिए जानते हैं इसके बारे में LSI Keyword काम कैसे करता हैं मान लीजिये अगर Google में LSI Keyword टाइप  करेंगे तो निचे इससे related बहुत से Keyword show होंगे। 

इन्ही Keywords को LSI Keyword कहा जाता है जब भी आप गूगल में कोई quary सर्च कर रहे होते हैं तो उस quary से related जितने भी Keywords लोग सर्च कर रहे होते हैं वो कीवर्ड auto fill होते रहते हैं जिन्हे हम उस quary का LSI Keyword कहते हैं। 

तो क्या आप जानते हैं की गूगल ऐसा क्यू करता हैं ये बहुत आसान है गूगल चाहता है यूजर जो भी quary search कर रहा है उससे relevent कंटेंट यूजर को दिखाए जिसमे उस quary से related सभी question को कवर किया गया हो। 

अगर अगर कोई यूजर केवल Exact keyword सर्च करता है तो उसको सर्च resulte में केवल shtupped keywords और spam कंटेंट दिखाई देते इसलिए इसको इस प्रकार degien किया गया है जिससे ऐसे search resulte से बचा जा सके।  

LSI Keyword का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में कैसे करें (how to use lsi keyword in our post ) 

अभी तक अपने ये जाना है की LSI Keyword क्या होता है और ये काम कैसे करता है lsi keyword के बारे में इतना जानने के बाद आपको ये जानना बहुत जरूरी है की LSI Keyword का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में कैसे करे तो चलिए जानते हैं… 

आपको LSI Keyword का इस्तेमाल आप अपने कंटेंट में सही तरीके से करना है जिससे आपका contant rank करे बहुत से नए ब्लॉगर अपनी पोस्ट में LSI Keyword का इस्तेमाल सही से नहीं करते जिससे उनकी पोस्ट रैंक नहीं करती है तो चलिए आपको कुछ tricks बताता हूँ जिससे आप LSI Keyword का इस्तेमाल सही तरीके से कर पायेंगे 

सही Keyword को चुने

सबसे पहले आप सही Keyword को चुने बहुत से ऐसे LSI Keyword Genrater tools हैं जो सर्च की गई quary के अतिरिक्त भी show करते हैं तो आपको ऐसे Keywords को अपने contant में insert नहीं करना है आप ऐसे Keywords का इस्तेमाल करें जो quary से related हों 

सभी Keyword का इस्तेमाल न करें

आप अपने कंटेंट में quary से related सभी LSI Keywords का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में नहीं करना चाहिए इससे पोस्ट का sence बदल जाता है आप उन्ही Keyword का इस्तेमाल करें जो सही और जरुरी हों इनका इस्तेमाल आप अपने पोस्ट में manualy करें जिससे पोस्ट के sence न बदले। 

इसका इस्तेमाल यहाँ करें   

केवल keyword का इस्तेमाल करने से आप अपनी पोस्ट के रैंक नहीं करा पायेंगे बल्कि आपको Keyword का इस्तेमाल सही सही तरीके से करें जिससे आपकी पोस्ट रैंक हो आप इसका इस्तेमाल अपनी पोस्ट Tittle और और conclution में ancher text में आप Keywords का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

और इसके अलावां आप keywords को meta tag और permalink में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका कंटेंट seo friendly बनेगा। 

LSI Keyword के क्या फायदे हैं (what are advatenge of lsi keyword)

  • आपका Contant Spam से बचता है 
  • Bouns Rate कम होता है 
  • Visitor आपके Blog पर ज्यादा समय तक रुकता है 
  • Search में Rank बढ़ जाती है 
  • आपकी Sales बढ़ जाती है 

आपका Contant Spam से बचता है

LSI Keywords का इस्तेमाल  करने से आपका कंटेंट Spam से बचता है क्योंकि आप अपने contant में Fucus कीवर्ड का इस्तेमाल ज्यादा करने की वजाय आप Fucus Keyword से related कीवर्ड का इस्तेमाल करके अपने पोस्ट को quality कंटेंट बनाते हैं जो की spam contant से बचाती है। 

Bouns Rate कम होता है

LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करने से आपके पेज का bouns rate कम होता है (किसी भी पेज का bouns rate बढ़ाना वेबसाइट के लिए हानिकारक होता है और bouns rate कम होना वेबसाइट के लिए लाभदायक होता है)जब भी कोई यूजर आपकी ब्लॉग पर आता है तो उसे सर्च की quary के relevent बहुत सी जानकारी मिलती है जिससे वो यूजर आपकी ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकता है 

और ज्यादा समय से रुकने से आपके ब्लॉग Post का bouns rate कम होता है और आपकी पोस्ट और भी अच्छी रैंक करती है।   

Visitor आपके Blog पर ज्यादा समय तक रुकता है

अगर आप अपने कंटेंट में LSI Keyword  इस्तेमाल करते हैं तो यूजर को Keyword stupping महसूस नहीं होता है और focus keyword से related बहुत से Question के answer मिलते रहते है जिससे यूजर को post पढ़ने में मजा भी आता है जिससे कोई भी visitor आपकी पोस्ट  ज्यादा समय तक रुकता है।  

Search में Rank बढ़ जाती है

LSI Keyword का इस्तेमाल करने से आपके  पोस्ट की search engien में रैंकिंग बढ़ जाती है क्योंकि अगर कोई यूजर फोकस कीवर्ड से related कोई भी Keyword search करता है तो उस कीवर्ड पर भी आपकी पोस्ट रैंक करती हैं। 

LSI Keyword और Long Tail Keyword में क्या अंतर है (lsi keyword vs long tail keyword ) 

LSI Keyword और Long Tail Keyword में वैसे तो ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन LSI Keyword और Long Tail Keyword एक सामान भी नहीं होते है लेकिन कुछ हद तक इनमे समानताएं पायी जाती हैं LSI Keyword से सर्च स्कोप बढ़ता है और Long tail keyword से search स्कोप कम होता है। 

LSI Keyword की मदद से search engien ये चेक करता है की आप इस पोस्ट में फोकस कीवर्ड से related कितनी ज्यादा जानकारी दिए हैं और अगर अपने focus keyword के related अच्छी और ज्यादा जानकारी दिए हैं तो आपकी पेज First Page पर Rank करती है। 

कभी कभी ऐसा होता  है की किसी भी पोस्ट organic ट्रैफिक आने लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप अपनी पोस्ट में relevent कीवर्ड को Add किये रहते है जिससे आपकी पोस्ट relevent कीवर्ड भी रैंक करती है। 

निष्कर्ष (LSI Keyword क्या होता है)

इस लेख को पूरा करने के लिए पढ़ने के धन्यवाद  मैं आशा करता हूँ की LSI Keyword क्या होता है इसके बारे में अच्छी तरह से समझ पाए होंगे मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट  लिखें। 

इस लेख में आपको lsi keyword kya hota hai इसके साथ साथ LSI Keyword काम कैसे करता है और इसके फायदे के बारे में भी बताया हूँ और LSI Keyword कैसे ढूढे और अपनी पोस्ट कैसे इस्तेमाल करे इसके बारे में जानकारी दिया हूँ। 

मैं आप से निवेदन करता हूँ अगर आपको लगता है इस लेख में कुछ छूट गया हो या इसमें कुछ सुधार करना चाहिए और LSI Keyword से related कोई सवाल या सुझाव है जरूर बातये। 

मेरी आपसे गुजारिस है की आप एक इस लेख अपने सभी रिश्तेदारों और social media पर शेयर जरूर करें जिससे मैं आपके लिए और भी कंटेंट ला सकूँ। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

%d bloggers like this: