Keyword Research कैसे करें 2023 | सम्पूर्ण जानकारी

सभी नए Blogger अपने ब्लॉग पर बिना कीवर्ड रिसर्च किये पोस्ट लिखते हैं जिससे उनकी पोस्ट रैंक नहीं करती है और वो DMotivate हो जाते हैं अगर आप भी कीवर्ड रिसर्च नहीं कर पाते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं इस लेख में Keyword Research कैसे करें के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया हूँ। 

जिससे आप कीवर्ड रिसर्च करके अपनी पोस्ट के रैंक करा कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं जिससे आपके आपके ब्लॉग की athority बढ़ेगी तो चलिए बिना देर किये keyword research kaise kare के बारे में जानते हैं। 

keyword research kaise kare

Keyword Research क्या है

Keyword research ऐसा Process होता है जिसकी हम अपने Blog पर पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक और Search Engien में ज्यादा Search होने वाले query का पता लगा सकते है फिर उसके बाद उसी Query का उत्तर देते हुए अपने Blog के लिए Post लिख सकते हैं। 

और बहुत जल्दी अपने पोस्ट को रैंक करा  सकते हैं आप जितना ही अच्छा Keyword अपने Blog के लिए रिसर्च करेंगे उतना ही आसानी से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपके Blog की Authority बढ़ेगी।   

Keyword Research करने से पहले कुछ जरूरी जानकारी

अगर आप एक नए Blogger हैं तो आपके Keyword Research kaise kare ये जानने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें हैं जिसको ध्यान में रखते हुए आपकी कीवर्ड रिसर्च करना है जो निचे इस प्रकार हैं… 

Keyword का Search Volume 

किसी भी कीवर्ड को Google या किसी भी Search Engien एक महीने में जीतनी बार सर्च किया जाता है उसे ही Keyword का Search Valume कहते हैं 

आप जब भी कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है की आप जिस Keyword पर अपनी पोस्ट लिख रहे हैं उसका Search Volume कितना है क्योंकि बहुत नए ब्लॉगर होते हैं जो कीवर्ड का Search Volume बिना जाने उस पोस्ट लिख देते हैं 

जिससे उनकी पोस्ट रैंक नहीं करती है इसलिए आप जब भी अपने blog पर पोस्ट लिखे तो Keyword का Search Volume जरूर चेक करें।  

Keyword की Difficulty

आप जब भी Keyword Research करें तो उससे पहले जान ले की Keyword Difficulty क्या होती है किसी भी कीवर्ड का इंटरनेट पर जितना Comptition होता उसे ही keyword Difficulty कहते हैं। 

अगर किसी भी Keyword का Comptition High होता है तो उस Keyword पर अपनी पोस्ट को रैंक कराना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है और comptition mediam होता है उस कीवर्ड पर पोस्ट रैंक करना high comptition की तुलना में कम मुश्किल होता है। 

और अगर किसी किसी भी Keyword का Comptition Low होता है तो उस Keyword पर पोस्ट को रैंक करना आसान होता है अगर आप नए Blogger हैं तो आप Low Comptition वाले कीवर्ड पर ही पोस्ट लिखें जिससे आप बहुत आसानी से अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते हैं।    

Keyword का CPC

कीवर्ड का CPC मतलब होता है आप जिस भी keyword पर अपनी पोस्ट लिख रहे हैं उस कीवर्ड पर किस प्रकार की ads चलेंगी कुछ कीवर्ड ऐसा होता है जिस पर सस्ती ads चलती हैं और कुछ Keyword ऐसे होते हैं जिस पर महंगी ads चलती हैं 

सभी ब्लॉगर का यही सपना होता है की उनके Blog पर ट्रैफिक आये और ज्यादा कमाई हो अगर आप भी अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो Keyword research करते समय आप कीवर्ड के CPC पर जरूर ध्यान दें। 

Keyword Research कैसे करे

आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से related keyword Research करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग से related किसी भी कीवर्ड को search करे… 

मान लीजिये आप अपने ब्लॉग पर Blogging और SEO के बारे में बताते हैं तो Google में Search करें कि keyword research kaise kare तो आपको इससे related बहुत से post और page दिखाई देंगे फिर आप उसे और भी निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Related Searches में आपको कुछ कीवर्ड दिखेंगे। 

Keyword Research कैसे करे
keyword research kaise kare

जिसको आप अपने ब्लॉग का पोस्ट लिखने के लिए उपयोग कर सकते हैं और अगर जिस भी टॉपिक को गूगल में सर्च किये हैं तो आपको उससे related पोस्ट या पेज के जगह पर सबसे पहले आपको कोई Image या Videos दिखाई देता है। 

तो उस कीवर्ड पर बहुत ही आसानी से अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते हैं क्योकि ऐसे कीवर्ड का comptition बहुत काम होता हैं। 

Google suggest का उपयोग करें

आप keyword research करने के लिए आप google suggest का इस्तेमाल जरूर करे जो की बहुत आसान होता है अगर आप किसी भी कीवर्ड को गूगल में लिखने के बाद space button दबाएंगे तो आपको निचे बहुत सरे कीवर्ड show होंगे जिसे गूगल suggest करता है। 

Keyword Research कैसे करे
keyword research kaise karen

Example- मान लीजिये लीजिये आप गूगल में keyword research kaise kare लिख कर space बटन दबाते हैं तो आपको इससे related बहुत सरे कीवर्ड दिखाई देंगे जिसे गूगल में सर्च  जाता है तो इन सभी Keyword का उपयोग अपने कंटेंट में कर सकते हैं।   

Best Keyword Research Tools

आप अपने Blog पर पोस्ट लिखने के लिए आप keyword research tools का इस्तेमाल जरूर करें जिससे किसी भी कीवर्ड का search volume, keyword difficulty और CPC का भी पता लगा सकते हैं। 

  • Google keyword planner 
  • Wordstream keyword tool 
  • Ubbersuggest 
  • Keyword tool .IO 
  • SEMrush 
  • Ahrefs 

Google keyword planner

Keyword Research tools पहले नम्बर पर आता है Google keyword planner इसमे आप किसी भी कीवर्ड के search volume और CPC के साथ साथ आप कीवर्ड का comptition भी देख सकते हैं। इस टूल को आप केवल Search Volume और CPC के लिए आप इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

क्योंकि इसमें Keyword का Comptition सही नहीं बताता है। 

Wordstream keyword tool

keyword रिसर्च करने के लिए Wordstream keyword tool भी एक अच्छा keyword research tool होता है इसमें आपकी keyword का Search Volume CPC और seo difficulty सब दीखता है लेकिन इसमें आपको केवल 30 keywords ही free रिसर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको इसका purchage करना पड़ेगा तभी आप इस अनलिमिटेड कीवर्ड research कर सकते हैं 

Ubbersuggest

Ubbersuggest एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च tool जो की निल पटेल द्वारा बनाया गया है इसको आप एक Gmail से केवल तीन दिन free चला सकते हैं फिर उसके बाद इसको paid version खरीदना पड़ेगा।

Keyword tool .IO 

Keyword tool .IO हिंदी Bloggers के लिए बहुत ही अच्छा keyword रिसर्च टूल है इसके सर्च बॉक्स में कोई कीवर्ड लिखकर सर्च करेंगे तो उससे related बहुत से keyword show होने लगेंगे और साथ में कीवर्ड उसका Search Valume CPC ,comptition और इसका ट्रेंडिंग ग्राफ भी दिखाई देगा। 

इसका भी paid version आता है अगर खरीद लेते हैं तो आप और भी अच्छे कीवर्ड research कर पाएंगे। 

SEMrush

SEMrush एक बहुत ही अच्छा टूल है इसमें आपको keyword का सर्च volume ,CPC,SEO Difficulty और Trending Graph भी show करता है ये tool भी Paid है लेकिन इसको आप 1week तक free trial के रूप का सकते हैं।  

Ahrefs

Ahrefs भी बहुत अच्छा टूल है इस tool में आप फ्री में किसी भी Keyword का search volume ,keyword difficulty देख सकते हैं और भी ज्यादा रिसर्च करने के लिए आप Ahrefs का paid version ले सकते हैं।  

Keyword Research के फायदे

 इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको ये पता चल ही गया होगा की Keyword research कैसे करें और Keyword Research ब्लॉग के लिए कितना जरूरी है तो चलिए अब जानते हैं Keyword Research के फायदे के बारें जो इस प्रकार है। 

  • Keyword Research का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपकी पोस्ट रैंक करती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है जिससे आपके ब्लॉग की Authority बढाती है। 
  • Keyword Research के माध्यम से हम अपनी Audiance से कनेक्ट हो पते हैं और आपको ये पता चलता है की आपकी Audiance गूगल में क्या सर्च कर रही है। 
  • Keyword Research करके पोस्ट लिखने से आपका ब्लॉग किसी भी search engien में बहुत तेजी से रैंक करता है। 
  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपको पता चलता है की keyword का search volume और comptition कितना है। 
  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपको कीवर्ड का CPC पता चलता है जिससे आप high CPC वाले Keyword पर काम करके adsence से ज्यादा earning कर सकते हैं। 

FAQ (Keyword Research कैसे करे)

Keyword Research करने में कितना समय लगता है?

अगर आप कीवर्ड रिसर्च करने में export हैं तो 5 से 10 मिनट में भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं अगर आप beginer हैं तो keyword research करने में 25 से 30 मिनट भी लग सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है की आप कीवर्ड रिसर्च करने में कितना समय लगते हैं। 

कीवर्ड क्या होता है?

Keyword Research एक SEO टेक्निक है जिससे high rank वाले कीवर्ड का पता लगते हैं जो की कंटेंट से सम्बधित हो आपकी ब्लॉग की पोस्ट को आसानी से रैंक करवाया जा सके।

क्या SEO बेहतर बनाने के लिए Keyword Research करना जरूरी है?

जी हाँ किसी भी Blog Post या Web Page का सही तरीके से SEO (Search Engien Optimization)करने के लिए Keyword Research करना बहुत जरूरी है। 

Keyword Research करने के लिए कौन सा टूल बेस्ट है?

Keyword Research करने के लिए Semrush और Ahref बहुत ही बेहतरीन कीवर्ड रिसर्च टूल हैं। 

Best Free Keyword Research टूल कौन सा है ?

अगर आप Free में Keyword research करना चाहते हैं तो Google Keyword Planner बहुत अच्छा टूल है।

निष्कर्ष (Keyword Research कैसे करें )

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख Keyword Research कैसे करें आपको जरूर पसंद आया होगा और भी मैंने कीवर्ड रिसर्च के फायदे के बारे में भी बताया हूँ। 

अगर आपको लगता है की keyword research kaise kare के इस लेख में कुछ  छूट गया हो या इस लेख में कुछ सुधार करने की जरूत है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा तो मेरी आपसे गुजारिस है आप इस पोस्ट को अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें धन्यवाद्।  

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: