दोस्तों अगर अगर आप एक Blogger हैं तो अपने Google Web Stories का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं Google Web Stories क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नही इस इस पोस्ट आप Google Web Stories के बारे में बिलकुल सरल भाषा और विस्तार से जानेंगे
जैसे की Google Web Stories kya hai और गूगल वेब स्टोरीज कैसे बनाते हैं ,गूगल वेब स्टोरीज के फायदे। Google Web Stories से पैसे कैसे कमाये के बारे में भी बताया हूँ
तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं और जानते हैं की Google Web Stories क्या होता है
Google Web Stories क्या है
Google Web Stories गूगल का नया Feature है जिसमें आप Short Form कंटेंट बनाकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं गूगल वेब स्टोरीज में Image , Videos और Text सभी का इस्तेमाल किया जाता है Google Web Stories को AMP टेक्नोलॉजी द्वारा Develop किया गया है
Google web stories गूगल के Discover Feed में दिखाई देता है जिस प्रकार ब्लॉग पोस्ट में ads लगाकर पैसे कमाये जाते हैं ठीक उसी प्रकार Web stories पर भी ads लगाकर पैसे कमाए जाते हैं कोई भी यूजर जब किसी टॉपिक से रिलेटेड कोई भी quary गूगल पर Search करता है तो उसी टॉपिक से रिलेटेड web stories उसके discover feed में दिखाई देती है
Web Stories को मुख्य रूप से मोबाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है जब आप किसी ब्लॉग की web stories को स्लाइड करके देखते हैं तो उसको web stories की इमेज के साथ लिंक और Call to Action ,Ads आदि देखने को मिलते हैं।
Google Web Stories का इतिहास
Google Web Stories को गूगल ने 2018 में ही लांच कर दिया था लेकिन उस समय यह उतना पॉपुलर नहीं था जितना की अब क्योंकि आज के समय में लोग Short Contant जैसे Youtube Shorts , Instagram reels और Facebook story लोग देखना बहुत पसन्द करते हैं
और 2021 से गूगल Web Stories को बहुत Promote कर रहा है जिससे Google Web Stories आज के बहुत पॉपुलर हो गया है और लोग इससे बहुत ज्यादा पैसे भी कमा रहे हैं।
Google Web Stories के फायदे
अब आपको Google Web Stories kya hai ये तो पता चल ही गया होगा और अगर इसके फायदे के बारे में बात करें तो इसके बहुत फायदे जो इस प्रकार हैं…
Shorts Form Contant
Google Web Stories से पहले किसी भी Blog पर short फॉर्म में कंटेंट Publish नहीं होता था लेकिन जब से Blogging की दुनिया में Web stories आया है आप अपने ब्लॉग पर लगभग 200 Words में किसी टॉपिक पर लिख सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं।
Loading Fast
Google Web Stories को मुख्य रूप से Mobile को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए Web stories Iphone और Andorid Phone में बहुत तेजी से open होते हैं जिससे यूजर को Web Stories Slide करके देखने में मजा आता है।
Get Organic Trafic
Google Web Stories को Google Discover के अलावा Search resulte , Google Image, Google Apps इसके आलावा और कोई जगहों पर दिखाई देता है जिससे आपके आपके Blog पर Organic ट्रैफिक बढ़ जाता है।
Contant Delivery
Google Web Stories को हम बेहतर कंटेंट delivery प्लेटफॉर्म कह सकते हैं क्योकि इसमें आप बहुत काम Words में और Image का इस्तेमाल करके किसी चीज के बारे में अपने ब्लॉग या Website पर Post कर सकते हैं और Targent Audiance से Connect हो सकते हैं।
Easy to Use
Google Web Stories का सबसे बड़ा फायदा ये है यह किसी भी Creator और User दोनों के लिए बहुत Easy To Use है क्योंकि कोई Blogger जिसको किसी भी कंप्यूटर Languadge के बारे में जानकारी नहीं फिर भी वो WordPress Blog पर Pre Designed Google Web Stories Templates का इस्तेमाल करके बहुत अच्छी web stories Create कर सकते हैं
और किसी यूजर के लिए भी बहुत easy to use होता है क्योंकि इसको केवल स्लाइड करके देखना रहता है जिससे यूजर को देखने में मजा आता है।
Earn Money
जिस आप किसी भी Blog या Website पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाए जाते हैं उसी प्रकार Google Web stories को Adsense का Aproval मिलता है जिससे बहुत अच्छी कमाई होती है और इसके अलावा भी अगर किसी भी Product के बारे में बताते हैं तो उसका Affiliate लिंक देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Analytical Performance
अगर आप एक blogger हैं तो आपको पता ही होगा की किसी भी ब्लॉग की Performance Google Analytics की मदद से देख पाते हैं उसी प्रकार आप अपने Web Stories के Performance को भी देख पाते हैं जिसमे आपको ये पता चलता है की कौन सी जगह से और कितने लोग आपकी Web Stories को देख रहें हैं।
Google Web Stories कैसे बनाये
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की Google Web Stories क्या है और अब आप सोच रहे होंगे की Google Web Stories कैसे बनाये तो मैं आपको बता दूँ की आप दो जगहों पर Web Stories बना सकते हैं पहल WordPress पर और Blogger पर चलिए इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं
WordPress पर Web Stories कैसे बनायें
अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाये हैं तो इन Steps को follow करके आप Web Stories बना सकते हैं
Step1. सबसे पहले आप WordPress के Plugins जाये फिर Add New पर क्लिक करें
Step2. फिर Left side Search Bar में Web Stories लिखकर Search कीजिए जो Top में दिखाए दे Install करके Active करें
Step3. फिर आपको left side मेनू में आपको Stories का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Create Stories पर क्लिक करें
Step4. फिर आप Web Stories Plugin के Dashboard पर चले जायेंगे यहाँ से आप किसी भी प्रकार की atractive Web Stories बना सकते हैं।
चलिए अब आपको इसके Feature के बारे में बताते हैं
- इसमें आप कोई भी Image और Videos Upload कर सकते हैं।
- अपनी Web Stories में links भी add कर सकते हैं।
- इसमें आप अपनी Web Stories में Text add कर सकते हैं।
- इसमें आपको Web Formating का भी Option मिलता है।
- अनेक प्रकार sticker और Shaps भी लगाने की सुविधा मिलती है।
इसमें अनेक प्रकार के enimation का इस्तेमाल करके अपनी Web Stories को Atractive बना सकते हैं।
Blogger पर Web Stories कैसे बनायें
चलिए अब जानते हैं की Blogger पर Web Stories कैसे बनाये WordPress में हम लोग Plugin का मदद से वेब स्टोरीज बनाते हैं इसमें Web Stories बनाने के लिए Make Story टूल का इस्तेमाल करते हैं चलिए अब आपको स्टेप by स्टेप बताते हैं
- step1. सबसे पहले Make story की Official वेबसाइट पर जायें
- step2. अब आप अपनी Gmail Id से sing up करें
- step3. फिर उसके बाद Create Story पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप इसके Dashboard पर चले जायेंगे
- step4. अब इसमें आप Complete SEO Friendly web stories बनाने के बाद Plublish बटन पर क्लिक करें
- step5. Short URL पर क्लिक करके Copy Embeld पर क्लिक करके कोड को कॉपी करें
- step6. अब आप अपने Blogger वाले Blog के Dashboard पर जाये और Web Stories का एक पेज बनाये
- step7. फिर आप उस पेज को HTML Views में करें फिर उसके बाद अपने जो code कॉपी किया है उसे Paste कर दीजिये
इस प्रकार आपके ब्लॉगर वाले ब्लॉग पर वेब स्टोरीज बन जाएगी और अगर आपको दूसरी Web Stories बनानी हो तो आप इन्ही Steps को Follow करते हुए दूसरी Web Stories भी बना सकते हैं
Tools द्वारा Google Web Stories कैसे बनाये
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको वेब स्टोरीज क्या है और इसे कैसे बनाते हैं ये तो पता ही चल ही गया होगा लेकिन इसके अलावा आप Tools द्वारा भी Google Web Stories बना सकते हैं चलिए इसके बारे हम विस्तार से चर्चा करते हैं
- Newsroom Ai
- Web Stories
- Make Web Stories
इन तीनो Tools का इस्तेमाल करके आप एक आकर्षक Web बना सकते हैं और उसपर ट्रैफिक भी ला सकते हैं।
Google Web Stories पर ट्रैफिक कैसे लायें
web stories kya hai इसके बारे में इतना कुछ जानने के बाद चलिए अब जानते हैं आखिर Google Web Stories पर ट्रैफिक कैसे लायें क्योकि जब तक आपको वेब स्टोरीज पर ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आपको वेब बनाने का कोई फायदा नहीं होगा
तो मैं आपको google web stories पर ट्रैफिक लाने के लिए कुछ Tips देने वाला हूँ जो इस प्रकार है
Use Mobile Friendly Theme
अगर अपनी वेब स्टोरीज पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो और आपका Blog WordPress पर है तो आप ऐसी Theme को Select करें जो Mobile Friendly हो क्योंकि मैंने ऊपर आपको बताया है की Google Web को मुख्य रूप से Mobiles को ध्यान में रखकर बनाया गया है
इसलिए Mobile Responsive थीम का होना बहुत जरूरी है जिसमे Astra और Generatepress Theme बहुत बेहतरीन है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Make AMP Web Stories
आप जो Web Stories बना रहे हैं वो AMP Version में होना चाहिए आप अपने Web Stories के चेक करना चाहते हैं AMP Version में है की नहीं तो इसके लिए आप AMP Vailidator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Publish Web Stories time to time
आप अपने ब्लॉग एक नियमित समय पर Web Stories Publish करें बहुत से ब्लॉगर ये गलती करते हैं की वो अपने ब्लॉग पर किसी भी समय पब्लिश कर देते हैं जिसके कारण उनकी Web Stories Discover में दिखाई नहीं देती है और उस पर ट्रैफिक नहीं आता है
इसलिए आप अपने ब्लॉग पर web stories एक ही समय पर पब्लिश करें मतलब अगर Daily Web stories Publish करते हैं केवल सुभह में ही पब्लिश करें और अगर रात में Publish करते हैं तो के केवल रात में ही Publish करें।
Follow Google Guidelines
आप Google की Guidelines को ध्यान में रखकर web stories बनायें जिससे आपकी वेब स्टोरीज discover के अलावा अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक Increase होगा Google Guidelines बारे में निचे विस्तार से जानेंगे।
See Your Web Stories Index or Not
ये सब करने के बाद आप चेक करें आपकी Web Stories Google में index हुई है की नहीं क्योकि जब तक आपकी वेब स्टोरीज गूगल में Index नहीं होगी तबतक Organic ट्रैफिक नहीं आएगा।
Google Web Stories से पैसे कैसे कमाये
गूगल वेब स्टोरीज क्या है और वेब स्टोरीज कैसे बनाते हैं ये जानने के बाद अब बारी आती है Google Web Stories से पैसे कैसे कमाये ये जानने की क्योंकि सभी Blogger का यही सपना होता है की उनके ब्लॉग पर पर ट्रैफिक आये और पैसे कमाये
गूगल वेब स्टोरीज से आप मुख्य रूप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पहला Google Adsense और दूसरा Affiliate Marketing चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं
by Google Adsense
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए Adsense friendly वेब स्टोरीज बनाये इसके बाद Google Adsense aproval के लिए apply करें adsense का अप्रूवल मिलने के बाद जब कोई यूजर आपकी Web Stories स्लाइड करके देखेगा
उसको ads भी दिखाई देंगे इस प्रकार आप वेब स्टोरीज बनाकर adsense से पैसे कमा सकते हैं।
by Affiliate Marketing
अगर आप Web Stories बनाकर Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर वेब स्टोरीज बनाये और साथ उस Product का Link Add कर दीजिये अगर कोई आपके affiliate लिंक से उस Product को खरीदता हैं तो आपको कुछ Percentage Commission मिलता हैं
इस प्रकार web stories बनाकर Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Google Web Stories कहाँ दिखाई देती है
लगभग सभी को पता होता है की Blog पर लिखी गयी पोस्ट Search Resulte Page में दिखाई देती है लेकिन Google Web Stories कहाँ दिखाई देती है ये सबको पता नहीं है अगर आपको भी नहीं पता है मैं आपको बता दूँ Google Web Stories गूगल के Discover Feed, google image ,google search ,google apps आदि जगहों पर दिखाई देती है।
Google Web Stories को SEO Optimize कैसे करें
जिस प्रकार किसी पोस्ट को रैंक करने के लिए SEO Friendly बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार Web Stories को रैंक कराने के लिए SEO friendly बनाना बहुत जरूरी है Google Web Stories क्या है इसके साथ साथ seo friendly web stories कैसे बनाते हैं ये जानना बहुत जरूरी है
इसके लिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है
- आप अपनी Web Stories का टाइटल Atractive बनाये और लगभग 70 character में हो Title बनाये
- आप अपने Web Stories का Discription जरूर लिखें जो 200 words तक होना चाहिए
- Web Storeis में आप Publisher लोगो लगाए और इसका साइज 96 *96 रखे
- Web Stories को अपने Sitemap में जरूर Add करें
- वेब स्टोरीज में Author का नाम जरूर दें
- Web Stories का URL SEO Friendly बनाये
- Poster Images का इस्तेमाल करें और इसका साइज 640 * 853 Px रखें
FAQ(Google Web Stories Kya hai)
Google Web Stories में Use किया गया Image का Size कितना होना चाहिए?
आप जो Image Web Stories में पोस्टर के रूप में Add कर रहे हों उसका Size 640 *853 होना चाहिए।
Google Web Stories में कितने स्लाइड होते हैं?
Google Web Stories में कुल 30 स्लाइड होते हैं लेकिन कोई भी ब्लॉगर इतना नहीं बनता है अगर काम से कम 5 स्लाइड जरूर बनाये।
Google Web Stories कहाँ Show होती है?
Google Web Stories मुख्य रूप से गूगल के Discover Feed में दिखाई देती है।
क्या Google Web Stories पर Adsense Aproval मिलता है?
जी हाँ गुलगे वेब स्टोरीज पर Adsense Aproval मिलता है जिससे आप Earning भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष: (Google Web Stories क्या है)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख जरूर पसन्द आया होगा इसमें मैंने Google Web Stories से related जैसे Google Web Stories क्या है, Google Web Stories कैसे बनाये और Google Web Stories से पैसे कैसे कमाये सभी टॉपिक को Cover किया हूँ
अगर आपको लगता हैं इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करना चाहिए तो कमेंट में जरूर लिखे मैं आपके कमेंट का Reply जरूर दूंगा
और अगर आपको मेरे इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए ऐसे ही और भी Post लिख सकूँ धन्यवाद।
Google Web Stories Se Adsense Approvel Bhi Milta Hai Kya? Agar Article Kam Ho Website Par To Kya Google Web Story Adsense Approvel Milne Me Helpful Hogi?
pahale ap article post karke adsence ka aproval le tab uske baad web stories par dhyan de
Thanks For GIving a Valueble Information ………………
welcome