Event Blog क्या है | और Event Blog से पैसे कैसे कमायें 

Event Blog क्या है | और Event Blog से पैसे कैसे कमायें 

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं तो आपको ब्लॉग के बारे में जरूर पता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं के Event Blog क्या है नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में मैं आपको event blog kya hai से लेकर Event Blogging कैसे करें और Event Blog से पैसे  कैसे कमाए आदि 

 के बारे में आसान भाषा में बताया हूँ तो चलिए बिना देर किये शुरू करते हैं और Evnet Blog Kya Hai जानते हैं इसके बारे में 

Event Blog क्या है

Event Blog क्या है

Event Blog एक ऐसा ब्लॉग होता है जिसमे केवल किसी Event के बारे में पोस्ट लिखा जाय या जब किसी ब्लॉग में केवल दिवाली होली और नव वर्ष आदि त्योहारों के बारे में Post लिखी जाती है उसे Event Blog कहते हैं 

यानि की किसी Event को ध्यान में रखकर उसी इवेंट से रिलेटेड किसी ब्लॉग पर पोस्ट लिखा जाय तो इवेंट ब्लॉग कहलाता हैं जैसे मान लीजिये दो महीने बाद होली है अगर आप होली को ध्यान में रखते हुए कोई Blog बनाते हैं 

होली के त्यौहार से Related पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं तो जब होली का त्यौहार पास आ जाता है तो इस ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और इस ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं इवेंट ब्लॉग में अन्य ब्लॉग की तुलना बहुत कम समय में ज्यादा पैसा बना सकते हैं 

Event Blog से पैसे कैसे कमाये?

जिस प्रकार आप अन्य ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार आप Event Blog से भी पैसे कमा सकते हैं इस ब्लॉग में Google Adsense सबसे पॉपुलर तरीका है पैसा कमाने का अगर आप Event ब्लोगिंग में सफल होते हैं तो आप एक दिन लाखो रुपये कमा सकते हैं। 

और Event Blog से पैसा कमाने का दूसरा पॉपुलर तरीका होता है Affiliate Marketing जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप जिस भी Event पर अपना ब्लॉग बनाये हैं उस इवेंट से सम्बन्धित किसी भी वस्तु का Affiliate लिंक शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।  

Event Blog के फायदे व नुकसान

event blog kya ये जानने के बाद चलिए अब जानते इवेंट ब्लॉग के फायदे और नुकसान के बारे में तो सबसे पहले हम इसके फायदे की बात करेंगे जो इस प्रकार हैं 

  • Event Blog में आप बहुत काम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं 
  • अन्य ब्लॉग की तरह इसमें आपको Daily पोस्ट नहीं डालना होता है 
  • Evnet ब्लॉग में हमेशा काम करने की जरूरत नहीं होती हैं। 
  • इसमें एक ही नहीं बल्कि कई तरीको से कमाई कर सकते हैं। 
  • इस ब्लॉग को रैंक करने के बाद आप इसे अपना Professional Blog भी बना सकते हैं

नुकसान 

  • अगर Event ब्लॉग इवेंट के समय Rank नहीं करता है तो आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है 
  • अन्य ब्लॉग के तुलना में Event Blog में ज्यादा मेहनत करना पड़ता हैं 
  • Event Blogging करने के लिए Blogging के बारे Advance Knowladge होनी चाहिए 
  • Event Blog में केवल आप 2 से 3 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

ये रहे Event Blog के फायदे और नुकसान जो की इस प्रकार हैं। 

Event Blogging कैसे करें Full Guide

Event Blog क्या है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में आप जान गए हैं अब अगर आप Event Blogging करने के सोच रहे हैं तो इसके लिए आप Full Guide किया हूँ इसे आप जरूर पढ़े जिससे आप Event Blog में सफल हो पाएंगे।  

Event Select करें 

Event Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको ये Deside करना होगा की आप Event Blogging किस Event पर बनाना चाहते हैं अगर आप केवल किसी एक Event पर अपना Blog शुरू करें जिससे आप आपके Blog को रैंक करें करने के संभावना बढ़ जाती हैं। 

और जब आपका Event Blog पर Trafic आएगा तभी आप इससे पैसा कमा सकते हैं इसलिए आप जब भी Event Blogging करें तो Multiple टॉपिक पर बनाने की बजाय आप किसी एक ही टॉपिक को टारगेट करें। 

Keyword Research करें 

Event Select करने के बाद उस Event से related कम से कम 50 Keyword को रिसर्च करें जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं अन्य ब्लॉग की तुलना में Event Blogging में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है इसलिए आपको इसके लिए ऐसे Keyword Find करने हैं जो Event के समय Trend करे और आपका ब्लॉग रैंक करे। 

Keyword Research करने के लिए आप Keyword Research Tools का इस्तेमाल करें जो आपको इंटरनेट पर फ्री में भी मिलते हैं और Paid भी मिलते हैं तो अगर आप Free में Keyword रिसर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए Google Keyword Planner का इस्तेमाल करें जो की गूगल का ही टूल हैं इससे आप फ्री में Keyword Research कर सकते हैं 

अगर थोड़ा पैसे invest करना चाहते हैं तो आप SEMrush और Ahref का इस्तेमाल कर सकते हैं इन Tools से आप अपने Blog के लिए और भी अच्छे से Keyword Research कर पायंगे। और अगर Keyword Research के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप Keyword Research कैसे करें इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। 

Domain खरीदें 

Keyword रिसर्च करने के बाद एक अच्छा सा Domain खरीदें जो की आपके Event से Relevent हो मतलब आप ऐसा Domain खरीदें जिसमे आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं उस टॉपिक का नाम अपने Domain Name में जरूर Add करें 

अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप Free में एक SubDomain बना सकते हैं लेकिन SubDomain पर ब्लॉग रैंक करने की संभावना बहुत काम होती है इस लिए आप Paid Domain का इस्तेमाल करें। 

Event Blog कैसे बनायें? 

इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग को बनायें जिस तरह से अन्य Blogs को बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार Event Blogs भी बनाये जाते हैं तो Blog बनाने से पहले ये Deside करें की आप किस Plateform पर अपना Event Blog बनाना चाहते हैं। 

अगर आप Blogger होंगे तो आपको पता ही होगा की ब्लॉग बनाने के बहुत से प्लेटफॉर्म होते हैं नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ Blog बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म होते हैं लेकिन पॉपुलर प्लेटफॉर्म Blogger और WordPress हैं। 

अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप Blogger को चुने इसमें आपको फ्री में बहुत साडी Facility मिल जाती है और आप कुछ पैसे लगा सकते हैं तो आप WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनाये क्योकि इसमें ब्लॉग को Degine करने के लिए बहुत अच्छी अच्छी थीम और Plugins मिलते हैं।  

Post लिखें  

ये सब करने के बाद Event Blog क्या है के इस पोस्ट में आपको गाइड कर कर रहा हूँ तो ये बताना बहुत जरूरी है की इवेंट ब्लॉग बनाने के बाद आप उस ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखे क्योकि बिना पोस्ट या पेज के आप अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करा सकते हैं 

इस लिए आप जो कीवर्ड रिसर्च किये है उस कीवर्ड आप आप SEO Friendly पोस्ट लिखें ताकि आपकी  पोस्ट गूगल में बहुत जल्दी रैंक करे और आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पायें। 

क्या Event Blogging करनी चाहिये 

अगर आप इस पोस्ट को यहाँ पढ़ चुके हैं तो event blog kya hai इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा अब ये जानना बहुत जरूरी है की क्या इवेंट ब्लॉग बनाना चाहिए तो मैं आपको suggest करता हूँ अगर आपको Blogging के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी हो तभी Event Blogging करें। 

क्योंकि Event ब्लॉग में 3 से 4 महीनो तक eford लगाने पड़ते हैं बिना जानकरी के आप Event Blogging में Success नहीं हो पाएंगे अगर SEO Export पहले से एक ब्लॉगर हैं तो आप Event Blogging कर सकते हैं।

इस लेख को भी पढ़े 

video credit= RipoN

FAQ(Event Blogging kya hai)

Event Blog की परिभाषा क्या है?

जब किसी ब्लॉग पर केवल Event से related पोस्ट लिखी जय तो उस ब्लॉग को Event Blog कहते हैं ये भी कह सकते हैं जब किसी Event को ध्यान में रखकर ब्लॉग बनाया जय और उसमे उसी Event से Related पोस्ट पब्लिश की जय उसे इवेंट ब्लॉग कहते हैं। 

Event Blogging के लिए कौन सी skills होनी चाहिए? 

event blogging करने के लिए आप Blogging और SEO के बारे में Advance Level की जानकारी होनी चाहिए।

Event Blog को रैंक करने में कितना समय लगता है?

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ इवेंट ब्लॉग को रैंक करने के लिए बहुत Eford लगाने पड़ते हैं इसलिए वो आप पर निर्भर करता है की आप evnet Blog को कितने समय में रैंक करा सकते है।

Event Blogging क्यों करनी चाहिए?

अगर ब्लॉग्गिंग करके एक दिन लाखों कमाना चाहते हैं तो आपको Event Blogging करनी चाहिये। 

निष्कर्ष: (Event Blog क्या है)

मैं आशा करता हूँ की आपको Event Blog क्या है यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट में मैं आपको Event Blogging कैसे करें इसके बारे में भी बताया हूँ ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट  जरूर बताये अगर आपको लगता हैं की इस पोस्ट कोई सुधर किया जाना चाहिए या इससे related कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरूर लिखें। 

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो और इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट अपने सभी Social media प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें धन्यवाद्। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: