Broken Link क्या होता है? और Broken Link कैसे बनता है? 

Broken Link क्या होता है? और Broken Link कैसे बनता है? 

जब किसी भी वेबसाइट के Technical Seo को सुधारने के बाद की जाती है तो उसमे Broken Link का नाम जरूर आता है तो क्या आप जानते हैं Broken Link क्या होता है अगर नहीं जानते है तो बिलकुल सही जगह आये हैं 

इस पोस्ट में मैंने Broken Link Kya Hota Hai इसके बारे में बहुत आसान भाषा में लिखा है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Broken Link क्या है Broken Link बनने के कारण ,Broken Link के नुकसान और Broken Link को कैसे remove करें आदि के बारे में जानेंगे 

Broken लिंक वैसे तो Technical SEO का ही Part होता है तो चलिए बिना देर किये Broken Link Kya इसके बारे में जानते हैं। 

Broken Link क्या होता है

Broken Link क्या होता है?(What is Broken Link In Hindi )

इंटरनेट पर मौजूद ऐसे Webpage और Blog पोस्ट जिसका लिंक Change हो गया होता या तो उस Webpage या Blog Post को इंटरनेट से Delete कर हो गया होता है और जब Delete किये Page का लिंक किसी भी Browser में Type करेंगे तो Page Not Found और जब Page का Link  Change हो गया रहता है तो 401 या 301 आदि का Error show होता है इस प्रकार के लिंक को Broken Link कहा जाता है। 

जब किसी भी Webpage का और Blog Post लिंक change हो जाता है तो पुराना वाला Link इंटरनेट पर Exist नहीं करता है जो की Broken लिंक कहलाता है और Broken Link Exist न करने के कारन Broken लिंक को Dead Link भी कहा जाता है। 

Example 

चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताते हैं की Broken Link Kya Hota Hai जिससे आप Broken Link Kya Hai बहुत आसानी से समझ पाएंगे 

मान लीजिये आपका Blog है और अपने उस Blog पर ब्रोकन लिंक के बारे में एक पोस्ट Publish किया जिसका लिंक जिसका लिंक broken-kya-hai फिर बाद किसी कारण उस पोस्ट का लिंक Change करके आप Broken-kya-hota-hai ये रख देते है तो जो पहले वाला पुराना लिंक रहेगा अगर उसे कोई यूजर किसी Browser में सर्च करेगा तो वो पोस्ट नहीं Open होगी 

केवल नया लिंक ही ब्राउज़र में टाइप करने पर वो पोस्ट open होगी तो जो इस पोस्ट का पुराण वाला लिंक रहेगा उसे Broken लिंक कहलायेगा जरूरी नहीं है की केवल लिंक चेंज करने पर ब्रोकन लिंक बनता है जब आप अपनी पोस्ट की डिलीट कर देंगे  तब भी उस पोस्ट लिंक Broken Link बन जायेगा।  

Broken Link कैसे बनता है?(How Create Broken links in Hindi)

अब आपको ब्रोकन लिंक क्या होता है ये पता चल गया होगा चलिए अब जानते है आखिर Broken Link कैसे बनता है या फिर Broken Link किन किन कारणों से बनता है Broken Link वैसे तो बहुत कारणों से बनता है लेकिन इस हम केवल मुख्य कारन के बारे में जानेगे जो निचे इस प्रकार हैं। 

Post को Delete कर देने पर 

ब्रोकन लिंक बनाने के मुख्य कारण यही है जब कोई Webpage या Blog पोस्ट Delete हो जाता है तो उस पोस्ट और वेबपेज का लिंक ब्रोकन बन जाता है और ऐसे ब्रोकन लिंक को आप किसी Browser में टाइप करते है Page Not Found ला error आता है। 

Post का URL Change कर देने पर

ब्रोकन लिंक बनाने के दूसरा सबसे मुख्य कारण यही है की जब कोई ब्लॉगर अपनी Blog Post का लिंक किसी कारण चेंज कर देता है तो Change करने के पहले का जो पुराना लिंक होता है ब्रोकन लिंक बन जाता है ऐसे लिंक को जब कोई यूजर किसी browser में सर्च करता है तो 301 या 401 का Error दिखाई देता है। 

External Link के द्वारा 

जब आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखता है तो जरूरत पड़ने पर वो अपनी पोस्ट में External लिंक add कर देता है और External Link वाली पोस्ट का Owner उस लिंक में कोई बदलाव करता है या फिर उस पेज या पोस्ट को delete कर देता है आपके ब्लॉग Broken Link का Error दिखाई देता है।  

Comment के द्वारा 

अगर आपकी वेबसाइट के किसी भी पोस्ट में कोई अन्य ब्लॉगर कमेंट करता है और साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड करता है लेकिन समय वो अपनी होस्टिंग और डोमेन को Renew नहीं करता है तो भी आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक बन जाता है। 

Domain Change करने पर

अगर आपकी कोई वेबसाइट है और कभी भी आप किसी कारण उस website का Domain Name चेंज कर देते हैं तो डोमेन के साथ साथ आपकी सभी पोस्ट और पेज का लिंक चेंज हो जाता है तो इस प्रकार भी Broken Link Create हो जाता है।  

Hosting Change करने पर 

अगर आप अपनी वेबसाइट की होस्टिंग को चेंज करते हैं तो आपकी सभी पोस्ट और पेज Delete हो जाते हैं तो तो डिलीट होन के बाद आपकी सभी Post और Page का link Exist नहीं करता है इस प्रकार सभी पोस्ट और पेज का लिंक Broken Link में convert हो जाता है।  

Broken Link से हमारी वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता है?(Ifact Of Broken Links)

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद Broken Link क्या होता है और Broken Link कैसे बनता है ये जान चुके होंगे अब बारी आती है ये जानने की Broken Links से हमारी Website पर क्या प्रभाव पड़ता है 

User Experience खराब होता है 

जब कोई आपकी Website के किसी भी Post या Page के Content को Read करता है तो उस लिंक में कोई और पोस्ट का लिंक दिखाई देता है तो और अगर यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो लिंक ओपन होने की बजाय Broken Link का Error दिखाई देता है तो इससे आपके User का Experience ख़राब होता है। 

bouns Rate Increase होता है

ऊपर मैंने आपको बता दिया है की ब्रोकन लिंक से यूजर Experience खराब होता है इस प्रकार से कोई भी User आपकी Website पर ज्यादा समय तक नहीं रुकता है जिससे आपकी वेबसाइट का Bouns Rate बढ़ जाता है।   

आपकी Website Trusted नहीं होती है

जब आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक होता है और यूजर के क्लिक करें पर वो लिंक Open नहीं होता है तो इससे यूजर का आपकी वेबसाइट पर Trust कम होता है।  

Website की Authority कम होती है 

Broken Links से वेबसाइट के Ranking पर बहुत बुरा अशर पड़ता है और आपके Website की Ranking Down हो जाती है जिससे आपके Website की Authority कम होती है। 

Ranking Down होती है 

जब किसी भी वेबसाइट पर Broken लिंक होता है तो उस Website पर Technical SEO Improve नहीं होता है और जब भी किसी वेबसाइट का Technical SEO सही नहीं रहता है उस वेबसाइट को SERP (Search Engien Resulte Page) Rank करने की संभावना काम होती है।   

Video Credit= Wscube Tech

अपनी Website में Broken Link कैसे ढूढ़े? (How To Find Broken Link in My Website)

Broken Link kya hota hai ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे की आखिर अपनी Website में Broken लिंक कैसे ढूढ़े क्योकि जब तक आपकी वेबसाइट में ब्रोकन लिंक का error रहेगा तब तक आपकी Website रैंक नहीं करेगी और आपकी Website पर ट्रैफिक नहीं आयेगा 

इसलिए Broken Link Find करके उसे Fix करें इसके लिए इंटरनेट पर बहुत Broken Finder Tools हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Website में Broken Link को Find कर सकते हैं इसमें 

  • Broken link cheker 
  • Dead Link Cheker 
  • Drlinkcheker 

Broken Link Find करने के लिए ये तीनो बहुत पॉपुलर Tools हैं और अगर आप Begginer हैं तो भी आप इन tools को बहुत अच्छे से Use कर सकते हैं इसमें बस केवल अपनी Website Link डालना है और अपनी Website में जितने भी लिंक रहेंगे सभी show हो जायेंगे। 

और अगर आपकी Website WordPress पर है तो आप Broken Link Cheker Plugin का इस्तेमाल करके Broken ढूढ़ सकते हैं जो की बहुत आसान होता है। 

अपनी Website से Broken link कैसे हटाएँ?(How Remove Broken Link From My Website)

Broken Link Find करना अपने तो सिख लिया अब बरी आती है की Broken Link को अपनी Website से कैसे Remove करें निम्न तरीकों से आप अपनी Website से Broken Link को Remove कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं 

  • Redirection से 
  • Same Page बनाकर 
  • External Link Remove करके 

Redirection से 

Broken से बचने के लिए आप अपनी Website पर Redirection का इस्तेमाल करें अगर आपकी Website WordPress है तो Redirection के बहुत से Plugins आते हैं Redirection का इस्तेमाल करने से जब कोई Dead Link पर क्लिक करता है तो किसी दूसरे पेज पर Redirect हो जाता है इससे आपकी Website पर Broken लिंक Error नहीं देखने को मिलता है। 

Same Page बनाकर 

ब्रोकन लिंक से बचने के दूसरा तरीका ये है की अगर कोई पेज या पोस्ट डिलीट हो गयी है तो same वैसा हि Content बनाकर उसका Permalink उसी ब्रोकन लिंक पर सेट कर सकते हैं। 

External Link Remove करके

जब आप Tools  माध्यम से Broken Link को Find करते हैं उससे Website के किस Page पर और कौन से Ancher Text पर Broken है सब पता चल जाता है फिर उसके बाद बहुत आसानी से उस Page से Broken Link को Remove कर सकते हैं। 

Broken Links का उदाहरण (Example Off Broken Links)

ब्रोकन लिंक क्या है ये जानने के बाद चलिए जानते है ब्रोकन लिंक कैसे दिखता है Example के माध्यम से समझते हैं इस प्रकार से ब्रोकन लिंक समझ सकते हैं 

  • 401 Error इस प्रकार का Error जब किसी Webpage और Blog Post का लिंक चेंज कर दिया जाता है तब इस प्रकार का Error दिखाई देता है। 
  • Page Not Found जब Webpage या Post Internet से Delete हो जाता है तो इस प्रकार का Error दिखाई देता है। 
  • 401 bad Request जब Server आपके Content को अच्छे से समझ नहीं पता है तो इस प्रकार का Error दिखाई देता है। 
  • Bad URL लिंक बहुत Protocol का इस्तेमाल किया हुआ होता है और जब किसी URL में Protocol सही नहीं लगा होता है तो ऐसा Error देखने को मिलता है।
  • Bad Host जब किसी Hosting Offline होती है तो इस प्रकार का Error देखने को मिलता है।

FAQ (Broken Link Kya Hota Hai) 

Broken Link की परिभाषा क्या है?

जब किसी लिंक को किसी Browser में Type करने के बाद 401,301 Page Not Found आदि का Error आता है तो उस लिंक को हम Broken Link कहते हैं। 

Dead क्या होता है?

Broken Link को ही Dead Link कहा जाता है।

निष्कर्ष:(Broken Link क्या होता है)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट Broken Link क्या होता है(What is Broken Link In Hindi) जरूर पसन्द आया होगा अगर ब्रोकन लिंक से जुड़े आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं 

और अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बताये 

इस पोस्ट अगर आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें ताकि इसी तरह और भी मैं आपके लिए पोस्ट ला सकूँ धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: