क्या आप Blogging शुरू करना चाहते हैं या Blogging से घर बैठे Online पैसे कामना चाहते हैं तो और आपको समझ नहीं आ रहा की अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में बहुत बेहतर तरीके से बताया हूँ
जिसके माध्यम से आप अपने Blog के लिए Profitable Niche चुन सकते हैं और अपनी Blogging Journey को सफल बना सकते हैं तो चलिए बिना देर किये Blogging Niche in Hindi के बारे में शुरू करते हैं।
Blogging Niche क्या होता है?(What is Blogging niche In Hindi)
किसी भी Blog का एक टॉपिक होता है और उसी टॉपिक से Related उस ब्लॉग पर पोस्ट लिखी जाती है इसे ही हम Blog का Niche कहते हैं ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर बना सकते हैं बस आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकरी होनी चाहिए
जैसे जो इस समय पोस्ट पढ़ रहे हैं मैं यह मेरा एक ब्लॉग है और इस Blog में मैं Blogging के बारे में बताता हूँ और आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Blogging Niche Ideas In Hindi के बारे जानेंगे किसी भी ब्लॉग को रैंक करके पैसे कमाने के लिए उस ब्लॉग का Niche चुनना बहुत जरूरी होता है तो चलिए अब इसके बारे में जानते हैं।
अपने ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुने करें?
अब बात आती है की आखिर अपने ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुने क्योंकि ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनने के बाद ही आप उस टॉपिक से Related Keyword Research कर पायेंगे और Blogpost लिख पायेंगे आप अपने Blog के Niche दो चीजों को ध्यान में रखकर Select कर सकते हैं
1.Passion
अगर आपको ब्लॉग्गिंग केवल अपने Passion के लिए करना है तो आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर पोस्ट लिख सकते हैं जैसे अगर आपको घूमना अच्छा लगता है तो आप Daily कहा कहा घूमते हैं
इसके बारे में लिख सकते हैं और अगर आपको कोई काम करना अच्छा लगता हैं तो आप उस काम को किस प्रकार से कर रहे हैं इसके बारे लिख सकते हैं या अपनी Lifestyle के बारे में लिख सकते हैं इस प्रकार से आप अपने Passion के लिए ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं।
2.Online Earning
अगर आप blogging शुरू करके Blogging से पैसा कामना चाहते हैं तो इस Condition में आप आपको केवल एक Niche को पकड़ कर उस पर काम करने की जरूरत है जब आप Passion के लिए Blogging करते तो आपको Niche चुनने की जरूरत नहीं होती किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिख सकते है
लेकिन इसमें ऐसा नहीं है अगर आप Blogging करके Online पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा सा Niche चुनने की जरूरत है ताकि आप उस Niche से related कंटेंट बनाकर पैसे कमा सके अगर सच में आप Blogging शुरू करना चाहते है
और Blogging से Online पैसा कमाना चाहते हैं तो उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये जिस जिस टॉपिक के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी हो और उस टॉपिक से Related किसी प्रश्न के उत्तर देने में आप सक्षम हों और टॉपिक के बारे में लोगों को अच्छी तरीके से और एकदम सरल भासा में बता सकते हैं
अगर आप ऐसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको आगे चलकर अपने ब्लॉग के कंटेंट लिखने में कोई Problem नहीं होगी और आप Daily अपने ब्लॉग के लिए अच्छी अच्छी पोस्ट लिख पायेंगे।
Blogging Niche Select करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें?
मैं उम्मीद करता हूँ की Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में आपको पता चल गया होगा चलिए अब Blogging Niche Select kaise kare इससे Related कुछ Tips बताते हैं जिसे आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए अगर Blogging Niche Select करना चाहते हैं तो जो इस प्रकार है
Knowledge And Interest
Blog Niche Ideas चुनने से पहले आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की आप जिस भी Niche को अपने ब्लॉग के लिए Select कर रहे हैं क्या उसके बारे में आपको जानकारी है और उस Niche से Related Content Create करने में मजा आता है की नहीं अगर है तभी आप niche पर अपना ब्लॉग बनाये अन्यथा नहीं
क्योंकि जब आपको किसी टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी होगी तभी आप टॉपिक से Related कंटेंट लिख पायेंगे और अगर उस टॉपिक के बारे में लिखना में अच्छा लगता है या मजा आता है तो आप चाहे जितना Content लिखें आपको किसी भी प्रकार कोई प्रॉब्लम नहीं होगी
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसे टॉपिक कैसे ढूंढे तो इसके मैं आपको Tips बताया हूँ जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आप ये पता के किस टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा Search करते हैं या Youtube पर किस प्रकार की Videos देखना आपको अच्छा लगता है
- किस चीज के बारे में लोग आपको Expert मानते है
- जब आप Free होते है तो कौन सा काम करते हैं जिससे आपका टाइम पास हो जाता है
- आप किस टॉपिक के बारे में लोगों के ज्यादा देर बात कर सकते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से समझा सकते हैं
- किस प्रकार के जानकारी लेने आपको अच्छा लगता है
इन Tips को Follow करके आप अपने Interest के अनुसार टॉपिक Find कर सकते हैं।
Search Valume पता करें
आप जिस भी टॉपिक पर अपना Blog बनाना चाहते हैं उस Topic का Monthly Search Valume पता करे और उसका Compition देखें इसके लिए आप Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अगर आप (Trading ,Finance ,Cricket ,Degital Marketing ,Health) इस तरह के किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं
तो सबसे पहले आप इन सभी टॉपिक का Google Keyword Planner या किसी भी Tool के माध्यम से Monthly Search Valume और Comptition पता करें जिस भी Niche या टॉपिक का Search Valume ज्यादा और Comptition कम हो उसी टॉपिक को चुने
क्योंकि जितना ज्यादा Search Valume रहेगा उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और जितना कम Comptition रहेगा उतना ही ज्यादा संभावना रहेगी ब्लॉग को रैंक करने की और आपका ब्लॉग रैंक करेगा तभी आप Blogging में सफल हो पायेंगे।
उस Niche पर आप कम से कम 100 पोस्ट लिख सकते हैं
अब आप ये देखें की अपने जिस भी Niche को Select किया है क्या आप उस टॉपिक पर कम से कम 100 पोस्ट लिख सकते हैं क्या आपको उस Niche के बारे में ज्यादा जानकारी है क्योकि जब आपको उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी रहेगी तो तभी आप उस टॉपिक से Related Post लिख पायेंगे
और भविष्य में आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि किसी भी ब्लॉग को रैंक कराने के लिए High Quality Post लिखना बहुत जरूरी होता है जितना अच्छा Content आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे उतना ही ज्यादा आपका ब्लॉग रैंक करेगा।
किस प्रकार से आप Earning करना चाहते हैं
Blog Niche Ideas In Hindi को Find करते समय आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की आप अपने Blog से किस प्रकार से कमाई करना चाहते हैं क्योंकि ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिसमे से Google Adsense और Affiliate Marketing बहुत पॉपुलर तरीका है
पैसा कमाने का क्योंकि अगर आप Google Adsense से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ये जरूर पता करें की आप जी Niche को Select किये हैं क्या उस Niche पर Google Adsense का Aproval मिलेगा क्योंकि कुछ ऐसे भी Niche होते हैं जिन पर Google Adsense का Aproval नहीं मिलता है या फिर Adsense Disable हो जाता है
तो ऐसे में आपकी साडी मेहनत ख़राब हो जाएगी तो अगर आप ऐसे कंटेंट अपने ब्लॉग पर लिखते हैं जिससे आप Affiliate लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं तो इस प्रकार से आपका ज्यादा नुकसान नहीं होगा आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा पायेंगे।
Blogging के लिए Niche Select करना क्यों जरूरी होता है?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको blogging niche ideas in hindi के बारे में थोड़ा पता चल गया होगा चलिए अब देखते हैं की आखिर Blog के लिए Niche Select करना क्योँ जरूरी होता है तो चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताता हूँ
मान लीजिये आपने एक Health से Related Blog बनाया लेकिन आपको Health के बारे में कुछ भी पता नहीं है या फिर उसमे Comptition बहुत High है तो ऐसे में आप न तो पोस्ट लिख पायेंगे और ना ही रैंक कर पायेंगे इस प्रकार आप Blogging सफल नहीं हो पायेंगे
इसलिए Blogging शुरू करने से पहले ब्लॉग का टॉपिक चुनना बहुत जरूरी होता है जब आप अच्छी तरह से अपने Blog के Niche Select करेंगे तो फ्यूचर में अपनों Post लिखने में किसी भी प्रकार की कोई Problem नहीं होगी और आप अपने ब्लॉग को रैंक भी करा पायेंगे
मुझे उम्मीद है की आप Blog के लिए निचे सेलेक्ट करना क्यों जरूरी होता है पता चल गया होगा इसलिए मैं आपके लिए कुछ Blogging Niche Ideas in Hindi के बारे में बताया हूँ जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं
Blogging Niche Ideas In Hindi
चलिए अब कुछ Blogging Niche Ideas In Hindi के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार है…
1. Health
अगर आपको Health से Related ज्यादा जानकारी है तो आप Health Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते है जिसमे लोगों अपनी Health को Fitness बनाने के लिए बता सकते हैं अगर आप Health Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो इसमें आप Ads लगाकर और Affiliate Marketing दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
2.Travel
अगर आपको नयी नयी जगहों पर घूमना अच्छा लगता है तो आप Travel Blog बना सकते हैं जिसमे Daily जहाँ जहाँ घूमते हैं उस जगह के बारे में लिख सकते हैं और Blogging में सफल हो सकते हैं आज के समय में लोग Travel ब्लॉग पढते भी हैं
Travel Blog शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको Keyword Reaserch या Content Research करने की जरूरत नहीं होती है आप जहाँ भी घूमने जायें बस उसी जगह के बारे में लिखें और आपको Post तैयार हो जाएगी।
3.Hobby
अगर आपको कोई भी Hobby आती हो तो उस Hobby के बारे में अपना Blog बना सकते हैं और उससे Related Tips और Tricks बता सकते हैं इस प्रकार के Niche पर आपको Blogpost लिखने में कोई भी Problem नहीं होगी बिना Content Research किये आप बेहतर पोस्ट लिख सकते हैं।
4.News
आज समय में News ब्लॉग वाले अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमा रहे हैं अगर आपको भी किसी प्रकार की News के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो आप News Blog बना सकते हैं और उससे लाखों रुपये कमा सकते हैं
News Blog की पोस्ट Google में बहुत जल्दी Index होती है और Google के Discover Feed में दिखने लगता है जिसके कारण News Blog पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है और बहुत जल्दी रैंक भी करता है।
5.Tech
अगर आपको Technical चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है या फिर आपको Tech Related आपको बहुत ज्यादा जानकारी है तो आप Tech Blog बना सकते हैं Tech Blog का एक फायदा ये है की इसमें आपको बहुत High CPC मिलता है जिसके कारण ऐसे Blog से कमाई बहुत ज्यादा होती है
इस ब्लॉग के रैंक करने में थोड़ा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि ऐसे Blog जल्दी रैंक नहीं करते हैं इसके लिए आपको SEO (Search Engien Optimization) के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
FAQ
क्या ब्लॉग को रैंक करने के लिए Niche सेलेक्ट करना जरूरी होता है?
जी हाँ अगर अपने Blog को जल्दी रैंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Niche Research करना बहुत जरूरी होता है तभी आप Blogging में जल्दी सफल हो सकते हैं।
Blog Niche किसे कहते हैं?
आसान शब्दों में कहे तो किसी भी Blog और Website पर जिस टॉपिक के बारे में कंटेंट लिखा जाता है उस टॉपिक को ही उस ब्लॉग का Niche कहते हैं।
निष्कर्ष:(Blogging Niche Ideas In Hindi)
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह Post Blogging Niche Ideas In Hindi जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं Blogging Niche के बारे में अच्छे से समझने की कोसिस किया हूँ अगर फिर आपको लगता है की इसमें कुछ सुधार किया जाना चाहिए तो आप कमेंट में जरूर लिखें
अगर इस पोस्ट आपको कुछ सीखने मिला है तो आप मैं आपसे निवेदन करता हूँ की आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें।
Bahut Achchhi Jankari Di Aapne, Padhkar Achcha Lagaa.
thank bhai