Auto Blogging क्या है | Auto Blogging कैसे करें

Auto Blogging क्या है | Auto Blogging कैसे करें

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने Auto Blogging का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की Auto Blogging क्या है अगर नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं इस पोस्ट मैं auto blogging के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला हूँ तो चलिए बिना देर किये auto blogging kya hai इसके बारे में जानते हैं। 

Auto Blogging क्या है

Auto Blogging क्या है 

Auto Blogging AI (Artificial Intelligence) सिस्टम के द्वारा किया जाता है इसमें आपको कोई भी पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं होती है इस ब्लॉग का अच्छे से Setup किया जाता है फिर उसके बाद इसमें Automatic Post लिखा जाता है

ऐसे Blog में RSS Feed का उपयोग किया जाता है जिससे उस ब्लॉग पर Post Publish की जाती है RSS Feed का इस्तेमाल करने से अगर उस Blog पर कोई भी पोस्ट पब्लिश होती है वो Automatic आपके ब्लॉग पर भी पब्लिश हो जाती है 

अगर कोई Auto Blog WordPress पर बनाना हो तो उसमे Third Party Plugings को install करना पड़ता है लगभग सभी Plugins में Modify का Option होता है जिससे सभी आर्टिकल को Optimize करके Uniqe बनाया जाता है 

और इन सभी Plugins के द्वारा अगर जिस भी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी होता है तो उसका क्रेडिट भी automaticly Add कर दिया जाता है जिससे Copyright आने की संभावना बहुत काम हो जाती है।  

Auto Blogging के फायदे 

ऑटो ब्लॉग्गिंग क्या है ये जानने के बाद चलिए अब जानते हैं  इसके फायदे के बारे में जो इस प्रकार हैं 

  1. Auto Blogging का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको Post नहीं लिखनी होती है बिना पोस्ट लिखे ही Blogging की जाती है 
  2. इस Blog पर Daily नयी नयी पोस्ट Publish होती रहती है 
  3. अगर आपको Post लिखने नहीं आता है या पोस्ट लिखने के लिए समय नहीं फिर Blogging करना चाहते हैं तो Auto Blogging बहुत ही अच्छा Option है 
  4. Auto Blogging से आप बहुत काम मेहनत में भी पैसे कमा सकते हैं 
  5. Auto Blogging में भी अन्य Blogging की तरह एक नहीं बल्कि कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं 

Auto Blogging के नुकसान 

  1. Auto Blogging का सबसे बड़ा नुकसान ये है की जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया की Auto Blogging में Ai System द्वारा Post लिखा जाता है इसलिए Copyright का डर बना रहता है 
  2. Contant Copyright होने के कारण Blog को रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है 
  3. Auto Blog में Adsence Aproval लेना बहुत मुश्किल होता है और अगर Aproval मिल भी जाता है Google की नजर में आने के बाद Disable हो जाता है 
  4. Auto Blog की Google और यूजर दोनों की नजर में कोई value नहीं होती है 
  5. Auto Blogging से आप लम्बे समय तक पैसे नहीं कमा सकते हैं 
  6. Auto Blogging करने वाले जल्दी Sucsess नहीं होते हैं।  

Auto Blogging कैसे करें 

auto ब्लॉग्गिंग आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला WordPress और Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाकर चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं 

WordPress पर Auto Blogging कैसे करें 

चलिए सबसे पहले आपको WordPress पर Auto Blogging का setup करना बताते हैं तो मैं आपको बता दूँ की WordPress पर Auto Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको Hosting और Domain लेना पड़ता है फिर इसके बाद Hosting के cpanel में जाकर WordPress को install करें 

फिर इसके बाद आप WP Auto Plugin का GPL (Gernic Public License) Version को install और Active करें फिर इसके इसमें Sing Up करके Setup करें 

फिर इसके बाद इसमें Champian बनाना बनाना पड़ता है तो आप New Champian Create करें Champian Create करने के लिए आप जिस भी Blog पर Auto Post Publish करना चाहते हैं उसका RSS Feed का लिंक Wp Automatic Plugin  Paste करें 

फिर उसके बाद Create Champian पर क्लिक करे तक आपके wp automatic plugin का सेटअप हो जायेगा जिससे आपके ब्लॉग पर Auto पोस्ट होना शुरू हो जायेगा।    

Blogger पर Auto Blogging कैसे करें

Blogger पर Auto Blogging करने के लिए Blogger पर एक Blog बनाकर उसे IFTTT Website से Connect करना पड़ता है तो इस प्रोसेस को Complete करने के लिए सबसे पहले आप Blogger पर एक Website बनायें 

फिर उसके बाद IFTTT वेबसाइट पर जाकर Sing Up कीजिये आप उसी Gmail Id से Sing Up कीजिये जिससे आप Blogger पर Blog बनाये हैं उसके आप Automation का Setup Complete करके Web पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करें  

Auto Blogging किस Topic पर शुरू करें 

auto blogging kya hai ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे आखिर ऑटो ब्लॉग्गिंग किस टॉपिक पर शुरू करें तो मैं आपको बता दूँ की जिस भी टॉपिक पर चाहे उस टॉपिक पर auto blogging शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको तो आर्टिकल लिखना नहीं होता है वो Ai Technology द्वारा लिखा जाता है। 

  • Event Blogging 
  • Jok and Shayari 
  • Movies Download 
  • News Blog 
  • Movies Reviews Website  

ये रहे Auto Blogging करने के पाँच टॉपिक जिस पर आप अपना ऑटो ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं। 

Auto Blogging करने के लिए क्या होना जरूरी होता है 

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको ये पता चल ही गया होगा की Auto Blogging क्या है और auto blogging कैसे करते हैं चलिए अब Auto Blogging कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं तो आपको जिस प्रकार अन्य ब्लॉग्गिंग करने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होती है 

उसी प्रकार Auto Blogging करने के लिए भी कप्म्यूटर लैपटॉप या मोबाइल होना बहुत जरूरी है तभी आप Auto blogging कर पाएंगे अन्यथा नहीं। 

इस लेख को भी पढ़े 

Auto Blogging से पैसे कैसे कमाए

Auto Blogging से पैसे मुख्य दो ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला Adsense और दूसरा Affiliate चलिए आप इन सबके बारे में विस्तार से बताते हैं 

By Adsense

Auto ब्लॉग से adsense द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट Generate करना पड़ता है फिर उसके बाद Adsense के aproval के लिए Apply करना पड़ता है और आपका ब्लॉग Aprove हो जाता है तो उस ब्लॉग पर Ads चलते हैं जिससे आप आपको पैसे मिलते हैं।   

By Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing किसी ब्लॉग से पैसे कमाने के सर्वश्रेष्ठ तरीका है इसमें आपको किसी भी Product का reviews करना होता है फिर उसी पोस्ट में उस Product लिंक देना होता है अगर उस लिंक से उस product को खरीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत comission मिलता है जिससे आप बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

FAQ(Auto Blogging kya hai)

Auto Blogging करने के लिये क्या होना जरूरी है

Auto Blogging करने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल का होना बहुत जरूरी होता है।

क्या Auto Blogging वाला ब्लॉग रैंक करता है

auto blogging वाला ब्लॉग रैंक करता हैं लेकिन इसके बहुत अच्छे से SEO करना पड़ता है।

निष्कर्ष: (Auto Blogging क्या है)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ आपको मेरा द्वारा Auto Blogging क्या है यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा इस पोस्ट मैंने आपको Auto Blogging के बारे में पूरा विस्तार से और सरल भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ 

अगर आपको लगता है की इस पोस्ट कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार किया जाना चाहिए तो कमेंट में जरूर लिखें ताकि मैं आपके लिए Blogging से Related और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लिख सकूँ धन्यवाद।

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: