2023 में Blogging कैसे शुरू करें -How To Start Blogging in Hindi 2023 

2023 में Blogging कैसे शुरू करें -How To Start Blogging in Hindi 2023 

आज समय में लाखों लोग Blogging से हजारों लाखो रुपये कमा रहे है वो भी घर बैठे अगर आप Blogging करके घर बैठे Blogging शुरू करके पैसे कामना चाहते हैं और आपको पता नहीं है की 2023 में Blogging कैसे शुरू करें (How to start Blogging in hindi 2023) तो कोई बात नहीं इस Post में Blogging शुरू करने के सभी Steps को बताया हूँ 

और सभी Steps के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया भी हूँ तो चलिए बिना देर किये Blogging kaise suru kare इस पोस्ट को शुरू करते हैं 

2023 में Blogging कैसे शुरू करें

Blogging क्या है?(What Is Blogging In Hindi)

जब कोई ब्यक्ति एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर उस पर पोस्ट लिखता है और प्रॉपर Customize करता है इस पूरा process को Blogging कहते हैं यानि की Blog बनाने से लेकर उस पर पोस्ट लिखकर Publish करने और उस ट्रैफिक लाने तक के पूरा Process को हम ब्लॉग्गिंग कहा जाता है 

Blogging आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं जब कोई ब्यक्ति Blogging करता है तो उस ब्यक्ति को ब्लॉगर कहा जाता है ब्लॉग्गिंग के माध्यम से लाखों लोगो से कनेक्ट हो पाते हैं। 

Blogging कितने प्रकार की होती है?(How Many Types Of Blogging in Hindi)

Blogging मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है 

  • Personal Blogging 
  • Professional Blogging 

Personal Blogging में केवल एक ब्यक्ति अपने ब्लॉग के बनता है और अपने विचारो एक पोस्ट के रूप में लिखकर उसे अपने ब्लॉग पर शेयर करता है जिसे Personal Blogging कहते हैं Personal Blogging आप किसी भी विषय पर कर सकते हैं 

मतलब आपको जिस भी विषय के बारे ज्यादा जानकारी है आप उस विषय पर लिख सकते हैं Personal Blogging का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होता है और पर्सनल ब्लॉग्गिंग में जो ब्यक्ति काम करता है उस Blog की सारी कमाई उसी ब्यक्ति की होती है 

Professinal Blogging में एक से अधिक व्यक्ति काम करते हैं इसमें एक से अधिक टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखी जाती है और एक टॉपिक के बारे में लिखी जाती हैं मलतब कुछ ऐसे भी Professional Blogs होते हैं जिन पर केवल एक टॉपिक के बारे में लिखा जाता है 

और कुछ ऐसे भी Blogs होते हैं जिन पर एक से अधिक टॉपिक के बारे में भी लिखा जाता हैं Professional Blogs का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं होता है बल्कि उस Blogs को पोपुलर बनाकर उससे Indirectly पैसा कामना होता है 

Professional Blog से जीतनी भी कमाई होती है वो Team में काम कर रहे सभी Member की होती है क्योंकि Professinal Blogging एक टीम बनाकर की जाती है।   

2023 में Blogging कैसे करें(How To Start Blogging in Hindi 2023)

चलिए अब जानते हैं की आखिर 2023 में Blogging कैसे करें या how to start blogging in 2023 अगर Begginer हैं तो मैं आपको कुछ Steps बताया हूँ जिसे Follow करें जो इस प्रकार है.. 

Language चुने 

Blogging शुरू करने से पहले से आप Blogging के लिए भाषा चुने तभी आप Blogging की jaurny में  success हो पायेंगे Blogging में सफलता पाने के लिए एक अच्छी भाषा को चुनना बहुत जरूर होता है क्योंकि किसी भी प्रकार की Audience तभी जुड़ेगी 

जब एक अपने Audiance को अच्छा कंटेंट दे पायेंगे अच्छा कंटेंट बनाने के लिए आप जिस भी  भाषा में ब्लॉग्गिंग कर रहे है उस भाषा को आपको पूरा तरह आना चाहिए 

सीधी सीधी बात आपको जो भाषा आती हो और जिस भाषा में आप अपनी Audience के लिए बेहतर कंटेंट लिख पाएंगे उसी भाषा में Blogging करें। 

Topic चुने 

Blogging  के लिए भाषा चुनने के बाद आप टॉपिक चुने जिससे आगे चलकर आपको कंटेंट बनाने में कोई Problem नहीं हो नए ब्लॉगर यही गलती करते हैं वह अपने ब्लॉग के लिए अच्छे से टॉपिक नहीं चुन पाते हैं जिससे उनको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है 

तो आप ऐसी गलती करें अपने ब्लॉग के एक अच्छे Niche का चुनाव करें जित टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी हो आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनायें जिससे आपको कंटेंट बनाने में कोई Problem नहीं होगी 

और आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality कंटेंट बना पाएंगे आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू करें जिस टॉपिक लिखना आपको अच्छा लगता हो जिससे पोस्ट लिखते समय आपको मजा आएगा और आप Daily अपने ब्लॉग के पोस्ट लिख पायेंगे। 

Domain चुने 

ये सब करने के बाद अब आप अपने Blog के लिए अपने टॉपिक के According एक अच्छा Domain Name चुने आप ऐसा Domain Name चुने जिसकी Length बड़ी न हो आपके ब्लॉग का नाम जितना छोटा रहेगा उतना जल्दी किसी यूजर याद होगा जिससे जब उसे दोबारा आपके ब्लॉग पर आना हो तो Search Engien में आपके ब्लॉग का नाम सर्च करे 

Domain Select करते समय इस बात का ध्यान रखे की आपके Domain में Numerical नहीं होना चाहिए अब आपके डोमेन नाम में Numerical आता है तो आपकी Domain Spaming में चला जायेगा जिससे अपनी ब्लॉग और वेबसाइट पर बुरा असर पड़ेगा 

और आपकी वेबसाइट रैंक करेगी और Domain अपने टॉपिक के According ही Select करे मतलब आपका ब्लॉग जिस टॉपिक पर है उस Word को अपने Domain name include करें जैसे अगर आपका Blog Tech पर है Tech word का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में जरूर करें। 

अच्छा सा प्लेटफॉर्म चुने 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए Internet बहुत से प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं तो अब आप अपने ब्लॉग लिए एक अच्छा Plateform चुने जिसमे WordPress और Blogger बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं 

अगर फ्री में ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो Blogger को चुने इसमें किसी भी प्रकार से पैसे लगाने के जरूरत नहीं होती है इसमें आपको फ्री में Subdomain भी मिलता है लेकिन अगर आप Blogging करके पैसे कमाने चाहते हैं तो subdoman पर काम न करे 

क्योकि मार्च 2023 से Google Adsense की Update आयी है जिसम Subdomain वाले ब्लॉग ads के लिए नहीं Aprove होंगे और उस पर Ads नहीं चलाई जाएगी और आपके ब्लॉग Ads नहीं चलेगी तो उस ब्लॉग से आपकी कमाई भी नहीं होगी 

मेरे हिसाब  अगर आपके पास कुछ पैसे हैं या फिर अगर कुछ पैसे इन्वेस्ट करके Blogging कर सकते हैं तो WordPress पर अपना ब्लॉग बनायें क्योकि जितने भी ब्लॉगर हैं लगभग 70% लोग WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनायें है 

अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको होस्टिंग खरीदनी होती है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। 

अच्छी सी Hosting खरीदें 

मैंने आपको ऊपर बता दिया है की WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Hosting लेनी पड़ती हैं जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं अगर आपको पता नहीं है की Hosting क्या होती है तो मैं आपको बता देता हूँ की Hosting इंटरनेट पर मौजूद Host सर्वर होता है 

जिसमे ब्लॉग और वेबसाइट का पूरा Data Store होता है होस्टिंग के इंटरनेट पर बहुत कंपनी हैं जहाँ से आप Hosting खरीद सकते हैं होस्टिंग खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है 

  • Uptime किसी Company से Hosting लेते समय आप ये जरूर चेक करे वो कंपनी कितना Internet पर Uptime रहती है आप उसी कंपनी से होस्टिंग खरीदें हफ्ते के सतो दिन Uptime रहती है क्योकि जब कोई Hosting Company किसी समय Offline होती है तो उस समय आपकी वेबसाइट भी offline हो जाती है जिससे उस समय की यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो आपकी Website open होती है जिससे यूजर Experience खराब होता है। 
  • Bandwidth होस्टिंग खरीदने से पहले आप Bandwidth जरूर चेक करें जितना ज्यादा Bandwidth रहेगा उतना ज्यादा ही आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा रहेगा क्योकि जब Bandwidth काम रहता है तो अगर आपकी वेबसाइट जब ट्रैफिक बढ़ता है तो Website की Speed Slow हो जाती है जिससे SEO(Search Engien Optimization) पर बुरा प्रभाव पड़ता है अगर Bandwidth ज्यादा रहेगा तो आपकी वेबसाइट कभी भी Slow नहीं नहीं होगी 
  • SSL Certificate आज के समय में जीतनी भी कंपनी हैं लगभग सभी Company Hosting के साथ में SSL Certificate फ्री में Provide करती हैं जिससे आपकी ब्लॉग और Website Secure होती है इसलिए आप होस्टिंग लेते समय इस बात का ध्यान जरूर दें की आप जिस कंपनी से होस्टिंग ले रहें है उसके साथ में SSL Certificate Free हैं की नहीं अगर है तभी होस्टिंग लें। 
  • Money Back Guarantee होस्टिंग लेते ये जरूर देखें की वो कंपनी आपको Money Back Guarantee का ऑफर देती है की नहीं जिससे अगर Hosting आपको पसंद नहीं आती है तो पैसे वापस मिल जाते हैं अगर आप Begginer है तो ये जरूर चेक करें।
  • Helpline Contact Information होस्टिंग लेते समय ये भी देखना जरूरी होता है की Hosting किसी भी प्रकार की Help के लिए Contact Information या हेल्पलाइन की सुविधा प्रदान कराती है की नहीं जिससे अगर आपको होस्टिंग से कोई Problem हो तो Company को Contact कर सको और उस Problem को ठीक करा सको। 

ब्लॉग का Setup करें 

होस्टिंग खरीदने के बाद अब आप अपने ब्लॉग का setup करें जिसमे आप अपने Domain को Hosting से कनेक्ट करें फिर WordPress को Install करें WordPress Install करने के बाद एक अच्छी सी Theme Activate करें 

जो Light Waight हो जिससे आपकी ब्लॉग और वेबसाइट की Loading speed Fast रहेगी अब जरूरी Plugins को Install करें Home Page बनाये और उसे बेहतर Degien करें इस प्रकार आप अपने Blog और Website का Setup कर सकते हैं। 

Keyword Research करें 

इतना करने के बाद अपने टॉपिक से Related Keyword Research करें Keyword Research करने के लिए Ahref और Semrush का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इन tools को आप Free में नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने के जरूरत होती है 

और अगर आप Free में Keyword Research करना चाहते हैं तो Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते हैं जो Google का ही एक Free Keyword research tool हैं। 

Content Research करें 

कीवर्ड रिसर्च करने के बाद अब आप कंटेंट रिसर्च करें मतलब आप जिस भी Keyword को Find किये हैं उस कीवर्ड पर कंटेंट लिखने के लिए कंटेंट रिसर्च करें Content Research करने के लिए आप जिस कीवर्ड के लिए कंटेंट रिसर्च करना चाहते हैं उस Keyword अपने Browser में सर्च करें 

अब जो रिजल्ट दिखाई देते हैं उनमे से top 10 वाली पोस्ट को पढ़ें और उसी कीवर्ड को Youtube पर भी Search करें उस Keyword से Related कुछ Videos देखें इस प्रकार आप बेहतर Content Research कर सकते हैं। 

High Quality Content लिखें 

कंटेंट रिसर्च करने के अब बारी आती है कंटेंट लिखने की तो अगर आप SERP(Search Engien Result Page) पहले Page पर रैंक करना चाहते हैं तो आप एक High Quality कंटेंट लिखे High Quality कंटेंट लिखने के लिए मैं जिस प्रकार कंटेंट रिसर्च करना बताया हूँ 

उस प्रकार आप Content research करें फिर उसे आप अपनी भाषा में लिखे कहीं से भी Copy Paste न करें ध्यान रहे की आप जो भी कंटेंट लिंक रहे हैं वो SEO Friendly होना चाहिए तभी आपकी पोस्ट गूगल या किसी भी सर्च Engien में पहले Page पर रैंक करेगी। 

Important Page बनायें 

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के कुछ जरूरी Pages बनाने होते हैं जैसे Contact Us,About Us, Privacy Policy,Term and Condition ,Disclaimer आदि तो आप इन Pages को जरूर बनायें जिससे Search Engien और User दोनों का आपके ब्लॉग पर Trust बढ़ता है 

और आपकी वेबसाइट रैंक कराती है जब तक आप इन Pages को नहीं बनाते हैं तब तक आपका Blog Professional नहीं दिखता है और Google Adsense का अप्रूवल भी नहीं मिलता हैं तो ध्यान से आप इन Page को जरूर बनायें। 

Blog का On Page और Off Page SEO करें 

इतना करने के बाद आप अपने Blogs का बेहतर तरीके से SEO करें जिसमे आप अपने ब्लॉग के एक सुन्दर सा Degien दे और उसे Proper Customize करें Catgory बनाये और Menu Create करें SEO दो प्रकार का होता है 

  • On Page SEO करने के लिए आप अपने Content में Keyword Placement करें और Image Videos का इस्तेमाल करें Internal और External लिंक करें और High Quality कंटेंट बनायें 
  • Off Page SEO करने के लिए High Quality Backlinks बनायें अपने ब्लॉग को Social Media Website से लिंक करें और अपनी पोस्ट को Social Media पर शेयर करें। 

अपने ब्लॉग की Google Search Console और Google Analytics से Connect करें 

Blogs पर पोस्ट Publish करने के उस पोस्ट को Index करना होता है तभी वो पोस्ट SERP(Search Engien Resulte Page) में दिखती है अन्यथा नहीं तो इसके लिए लिए आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से लिंक करें 

इसके बाद पोस्ट को URL Inspection Tool के माध्यम से Index करायें अपने ब्लॉग को Google Analytics से भी कँनेट करें इन दोनों के माध्यम से अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को पता कर सकते हैं जिसमे क्लिक और कितने Impressions आये हैं ये Google Search Console और Google Analytics में देखने को मिलता है।         

Adsense से Connect करें 

इतना करने के बाद जब आपकी ब्लॉग पर 15 से 20 पोस्ट  जाये तो Google Adsense के Aproval के लिए Apply करें जब आपका ब्लॉग adsense के लिए Aprove हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर Ads चलते हैं जिससे आपकी Earning होती है 

तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए Adsense कुछ Guidelines होती है जिसे आपको फॉलो करना होता है तभी आपका ब्लॉग को Adsense का अप्रूवल मिलेगा।  

Blogging करने के फायदे 

अब मैं आपको 2023 me Blogging Kaise shuru kare लगभग सभी सभी Steps के बारे में बता चूका हूँ चलिए अब Blogging शुरू करने के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार हैं 

Fame मिलता है 

ब्लॉग्गिंग का सबसे बड़ा फायदा होता है की जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आपके ब्लॉग की Authority बढ़ने लगाती है और आपका Blog बहुत ज्यादा Famus हो जाता है तो आपको भी Fame मिलने लगता हैं 

इस प्रकार से आपका जितना ज्यादा रैंक करेगा और और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है उतना ही ज्यादा आप भी पॉपुलर होंगे लोग आपके बारे में जानेंगे। 

Earning होती है 

Blogging का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये है की Fame के साथ साथ आपको Earning भी होती है जैसा की मैं आपको ऊपर बताया हूँ की Google Adsense का अप्रूवल लेकर अपने से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा भी आप अपने ब्लॉग से बहुत तरीके से पैसे कमा सकते है जिसम Google Adsense और Affiliate Marketing बहुत पॉपुलर तरीका है 

Google Adsense के बारे में तो आप जान चुके है चलिए अब Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको Review Article लिखना होता है जिसमे आप जिस भी Product के बारे में Review आर्टिकल लिखे होते हैं 

उसमे उस Product का लिंक डाल देते है जब कोई यूजर आपकी Affiliate लिंक से उस Product को खरीदता है तो आपको कुछ Commission मिलता है जिसे affiliate marketing कहते हैं। 

अपने टॉपिक से Related Audiance से Connect हो पाते हैं 

Blogging का एक फायदा ये भी होता है की आप जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू करते हैं उस टॉपिक Related सभी Audiance से Connect हो पाते हैं मतलब अगर आप Blogging के विषय में ही अपना ब्लॉग बनायें है तो Blogging सीखने वाले जितने भी लोग रहेंगे वो आपके Blog से जुड़ जायेंगे 

और आप जब कोई Post Publish करेंगे तो आपकी Audiance उस पोस्ट को जरूर पढेंगी तो इस प्रकार आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा। 

Brand बना पाते हैं 

आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड भी बना सकते हैं मतलब जब आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जायेगा तो आप अपने blog पर बड़े बड़े Brand की डायरेक्ट Ads लगा सकते हो इस प्रकार आपकी बड़े बड़े ब्रांड से Deal होगी और आपका ब्लॉग एक Brand बन जायेगा। 

FAQ 

हमें Blogging क्यों शुरू करनी चाहिए?

Blogging शुरू करने के वैसे तो बहुत से उद्देश्य हो सकते हैं लेकिन वो आप निर्भर करता है की आप इस उद्देश्य से ब्लॉग्गिंग शुरू करते हैं ब्लॉग्गिंग आप पैसे कमाने के लिए भी शुरू कर सकते हैं और पॉपुलर होने के लिए भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं। 

हिंदी में Blogging कैसे शुरू करें?

आप Hindi में Blogging शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसे पढ़ने के बाद आप हिंदी या किसी भी भाषा में ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:(Blogging कैसे शुरू करें)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख 2023 में Blogging कैसे शुरू करें या How To Start Blogging 2023 in hindi जरूर पसन्द आया होगा 

इस लेख में मैंने ब्लॉग्गिंग शुरू करने के सभी Steps के बारे में बहुत आसान भासा में बताने की कोशिश किया हूँ अगर फिर आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या कुछ सुधर करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बताएं 

अगर मेरा यह लेख आपको पसन्द आया है या इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस लेख को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2022 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO और भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: